(जबलपुर)जबलपुर जीआरपी ने पकड़ी 4 किलो चांदी

  • 15-Oct-23 12:00 AM

जबलपुर 15 अक्टूबर (आरएनएस)। चुनावी चेकिंग के दौरान जीआरपी पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया हैं। जिससे करीब 4 किलो चांदी जब्त करने की कार्रवाई की गई है। दरअसल यह कार्रवाई जीआरपी पुलिस ने मदन महल स्टेशन में चेकिंग के दौरान की है। जहां आगरा निवासी एक आरोपी जबलपुर से आगरा की ओर श्रीधाम एक्सप्रेस में जा रहा था।जीआरपी थाना प्रभारी शशि धुर्वे के मुताबिक चुनावी माहौल को देखते हुए प्लेटफार्म में सघन चेकिंग की जा रही है। इसी दौरान मदन महल स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा 4 किलो चांदी ले जाए जाने की सूचना मुखबिर से मिली थी। जहां जबलपुर से आगरा की ओर जा रहे एक आरोपी हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी से 4 किलो चांदी करीब 3 लाख रूपए की बरामद की गई है।आरोपी पास से चांदी के कोई भी दस्तावेज नहीं मिले हैं। आरोपी चांदी को किस उपयोग के लिए ले जा रहा था। इस संबंध में लिहाजा पूछताछ की जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment