(जबलपुर)जिला पंचायत अध्यक्ष का शपथ ग्रहण एवं सामान्य सभा की बैठक

  • 07-Mar-24 12:00 AM

जबलपुर 7 मार्च (आरएनएस)। जिला पंचायत परिसर में आज नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्?यक्ष एवं कुण्?डम से नव निर्वाचित सदस्?य को सीईओ जिला पंचायत के द्वारा शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्?यक्ष श्रीमती आशा गोंटिया, विधायक श्री नीरज सिंह, श्री संतोष बरकडे सहित जिला पंचायत के उपाध्?यक्ष, जनपद अध्?यक्ष एवं समस्?त जिला पंचायत सदस्?य उपस्थित रहें। जिला पंचायत अध्?यक्ष श्रीमती गोंटिया के द्वारा समस्?त सदस्?यों एवं अतिथियों को शाल एवं श्रीफल देकर स्?वागत किया गया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सीईओ श्रीमती जयति सिंह के द्वारा शिक्षा एवं स्?वच्?छता में जिला पंचायत के द्वारा कराये गये कार्यों का प्रस्?तुतीकरण किया गया।तत्पश्?चात सामान्?य सभा की बैठक प्रारंभ हुई। ईई पीएचई के द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यों का प्रस्?तुतीकरण किया गया। जिला पंचायत के सदस्?यों के द्वारा जल जीवन मिशन के क्रियान्?वयन में जो कमियां दिखी उसके निराकरण के संबंध में ईई पीएचई को कार्यवाही के लिये अवगत कराया गया एवं शासन की मंशा के अनुरूप तय गाईडलाईन के हिसाब से योजना का क्रियान्?वयन के लिये समझाईश दी गई। डीपीसी जिला शिक्षा केन्?द्र के द्वारा शिक्षा विभाग की गतिविधियों की जानकारी दी गई। जिला पंचायत के सदस्?यों ने शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने की प्रणाली विकसित करने एवं समय-सीमा में गुणवत्?तापूर्ण शिक्षा बच्?चों को प्रदान करने हेतु आवश्?यक कार्यवाही एवं निरीक्षण पर बल दिया। सीएमएचओ स्?वास्?थ्?य विभाग द्वारा स्?वास्?थ्?य विभाग की गतिविधियों की विस्?तृत जानकारी सदन में प्रस्?तुत की एवं जिला पंचायत के सदस्?यों के प्रश्?नों के निराकरण किये। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत के द्वारा मनरेगा लेबर बजट से संबंधित जानकारी सदन में प्रस्?तुत कर अनुमोदन प्राप्?त किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment