(जबलपुर)जिला स्तरीय कृषक सम्मेलन पांच अक्टूबर को

  • 04-Oct-23 12:00 AM

जबलपुर 4 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला स्तरीय कृषक सम्मेलन का आयोजन पांच अक्टूबर को कृषि उपज मण्डी जबलपुर में किया जाएगा। इसमें जिले के लगभग 500 किसान सम्मिलित होकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का सीधा प्रसारण देखेंगे एवं कृषि वैज्ञानिकों द्वारा तकनीकी जानकारी भी प्राप्त करेंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में यह कार्यक्रम सतना जिले में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में कृषकों को नवीन फसल उत्पादन, उन्नत खेती का तकनीकी प्रशिक्षण, प्रदर्शनी, क्षमतावृद्धि एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ तथा रबी 2022-23 की दावा राशि और किसान सम्मान निधि का सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरण किया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment