(जबलपुर)दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण हेतु विकासखंडवार शिविर का हुआ शुभारंभ
- 18-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
-घमापुर स्कूल में आयोजित शिविर में 141 दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण प्रदान.जबलपुर 18 जुलाई (आरएनएस)। राज्य शासन के निर्देश अनुसार विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों को विकासखंडवार चिन्हांकन उपरांत सहायक उपकरणों के वितरण के लिये आयोजित किये जा रहे शिविरों की शुरुआत आज गुरुवार को नगर शिक्षा केंद्र दो के अंतर्गत घमापुर स्कूल से की गई। इस शिविर में 141 बच्चों को 190 सहायक उपकरण वितरित किये गये। एलिम्को के सहयोग से इन विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों को ट्राई साइकिल, सीपी चेयर, एमआर किट, हियरिंग एड, व्हीलचेयर, कैलीपर्स, ब्रेल स्लेट, स्मार्ट केन आदि का वितरण किया गया। शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की वंदना के साथ हुआ। शिविर में दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण करते हुए जिला परियोजना समन्वयक राज्य शिक्षा केन्द्र योगेश शर्मा ने कहा कि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जरूरत इन्हें समुचित अवसर प्रदान करने की है। जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण वितरित करने विकासखण्डवार आयोजित किये जा रहे शिविरों की श्रृंखला में 18 जुलाई को कुंडम विकासखंड में, 19 जुलाई को मझौली विकासखंड में, 21 जुलाई को सिहोरा विकासखंड मेें, 22 जुलाई को शहपुरा विकासखंड में, 23 जुलाई को पाटन विकासखंड में, 24 जुलाई को जबलपुर विकासखंड में, 25 जुलाई को पनागर विकासखंड में तथा 26 जुलाई को नगर शिक्षा केंद्र-एक जबलपुर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...