(जबलपुर)दोस्त पर फायर कर प्राणघातक हमला करने वाले दोनों फरार आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त 1 पिस्टल, 4 कारतूस, 1 एक्सिस जप्त

  • 04-Oct-23 12:00 AM

जबलपुर 4 अक्टूबर (आरएनएस)। थाना अधारताल में दिनांक 28/09/23 को सूचना मिली कि संजय नगर शंकर होटल के आगे गाडी धुलाई गैरिज के पास गोली लगने से घायल होने से मेडिकल कालेज ले जाये जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस को घायल अमित जोशी उम्र 34 वर्ष निवासी अम्बेडकर कालोनी थाना अधारताल का उपचारार्थ भर्ती मिला जिसके कथन देने योग्य स्थति में न होने पर मनोज गोटिया उम्र 37 वर्ष निवासी सुभाष नगर भड़पुरा ने बताया की वह आटो चलाता है दिनांक 28.09.23 को शाम 6 बजे बाबूलाल राजपूत ठाकुर, एवं राहुल उर्फ फादर पटेल हम तीनों गोलू यादव के पान ठेले के पास बैठकर शराब पी रहे थे वही कुछ दूरी पर फिरोज खान एवं जरताब खान दोनों बैठकर शराब पी रहे थे उसी समय अमित जोशी अपनी एक्टिवा गाड़ी से हमारे पास आया एवं अपनी गाड़ी खड़ी किया उसी समय फिरोज खान एवं जरताब खान दोनों अमित जोशी के पास आये एवं फिरोज खान, अमित जोशी से बोला मेरे पास एक लड़की का फोन आया था तो अमित जोशी ने बोला मैने तुमको पूछकर नंबर दिया था फिरोज खान ने बोला तुमको बता देता हूँ आज के बाद उसका फोन मुझे नहीं आना चाहिये तो अमित जोशी ने बोला उस लड़की से मेरा कोई लेना देना नही है उसी समय फिरोज खान एवं जरताब खान दोनों गाली गलौज करते हुऐ बोले रूक जा अभी तेरे को बताते है कहकर दोनों गालियां देकर अमित जोशी को हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे एवं जरताब खान नेे हाथ में रखे पिस्टल को फिरोज खान ने छीना और जान से मारने की नियत से अमित जोशी के ऊपर पिस्टल से एक गोली चला दिया उसी समय अमित जोशी घायल होकर वहीं जमीन पर गिर गया। फिरोज खान ने जान से मारने की नीयत से पिस्टल से गोली मारकर अमित जोशी को प्राणघातक चोटें पहुंचायी हैं घटना के बाद फिरोज खान एवं जरताब खान दोनों अपनी एक्सिस गाड़ी में बैठकर भाग गये। रिपोर्ट पर आरोपी फिरोज खान एवं जरताब खान के विरूद्ध धारा 294, 323, 307, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियका करचाम के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी अधारताल विजय कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।गठित टीम को पतासाजी के दौरान ज्ञात हुआ कि दोनों आरोपी भाग कर मुगलसराय बनारस पहुंचे है जहॉ एक टीम रवाना की गयी। टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही थी उसी दौरान दोनों आरोपी भाग कर जबलपुर वापस आ गये। आज दिनॉक 3-10-23 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपी फिरोज खान उम्र 38 वर्ष निवासी कटरा एवं जरताब खान उम्र 40 वर्ष निवासी अम्बेडकर कालोनी कटरा को घेराबंदी कर कटरा में पकड़ा गया।पूछताछ पर फिरोज ने बताया कि अमित जोशी एक लडकी से बात करने को बोल रहा था उसने बात करने से मना किया तो झूठे केस में फसाने की धमकी देने लगा उसके द्वारा विरोध करने पर विवाद कर रहा था। आरोपियो की निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त पिस्टल, 4 कारतूस, एवं बिना नम्बर की एक्सिस जप्त करते हुये दोनों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।उल्लेखनीय भूमिका- हत्या के प्रयास के प्रकरण में फरार आरोपियेंा को सरगर्मी से तलाश कर पकडने में अधारताल विजय कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक दीपक मण्डलोई, सहायक उप निरीक्षक रामसनेह शर्मा, मोहन तिवारी, प्रधान आरक्षक हितन्द्र रावत, अजीत पटेल, मोहन थापा, आरक्षक रीतेश शुक्ला, पंकज, की सराहनीय भूमिका रही।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment