(जबलपुर)नियमित समीक्षा से राजस्व प्रकरणों के निराकरण में हुआ गुणात्मक सुधार

  • 10-Jul-25 12:00 AM

जबलपुर 10 जुलाई (आरएनएस)। संभागायुक्?त श्री धनंजय सिंह ने आज वीडियो कॉन्?फ्रेंस के माध्?यम से संभाग के सभी कलेक्?टर्स से शासन के कार्यक्रम एवं प्राथमिकता अभियानों के संबंध में चर्चा कर आवश्?यक निर्देश दिये। बैठक में उन्?होंने अभियान के तौर पर कम प्रगति वाले राजस्?व न्?यायालयों के प्रकरणों की समीक्षा की। उल्लेखनीय है, कि संभागायुक्त द्वारा राजस्व प्रकरणों की नियमित समीक्षा से प्रकरणों के निराकरण में गुणात्मक सुधार हुआ है और निराकरण का 68.11 प्रतिशत पहुंच गया है।बैठक में विशेष रूप से आरबीसी 6(4) के प्रकरणों की समीक्षा की गई। इसके साथ ही बाढ आपदा प्रबंधन की तैयारियां, शुद्ध पेयजल, सीएम हेल्?पलाईन, सीपी ग्राम, सीएम मॉनिट एवं सीएस मॉनिट के लंबित प्रकरणों की समीक्षा भी की गई। संभागायुक्?त ने कहा कि पर्वो एवं त्यौहारों के दौरान कानून व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। साथ ही कहा कि शासन के मंशानुरूप ई-ऑफिस संचालन सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य किया जाये। वीसी में उन्?होंने कहा कि विभागीय जांच, अनुकंपा नियुक्ति एवं पेंशन प्रकरणों के निराकरण की दिशा में तत्परता पूर्वक कार्य किया जाये। मानक खाद, बीज की समीक्षा करते हुए कृषि उत्पादन आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन की समीक्षा की।महिला एवं बाल विकास विभाग तथा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग टेक होम राशन की समीक्षा की जिसमें इस दिशा में सुधार आया है। उन्होंने आंगनवाडियों के नियमित संचालन, पोषण, पुनर्वास केन्द्र के संचालन की समीक्षा कर उसके फॉलोअप करने के निर्देश दिये। संभागायुक्?त श्री सिंह ने जनजातीय कार्य तथा अनुसूचित जाति विकास और अन्?य पिछड़ा वर्ग विभाग के छात्रावासों के संचालन एवं छात्रवृत्ति वितरण की समीक्षा की। उन्?होंने अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत राहत प्रकरण, समग्र में ई-केवायसी किये जाने, पदोन्नति के संबंध में शासन के निर्देशानुसार कार्यवाही करने के लिए तैयार रहने के साथ मनरेगा के लेबर बजट के प्रगति, जीर्ण शीर्ण विद्यालयों पर प्रोटोकॉल अनुसार कार्यवाही तथा शासकीय विद्यालयों में नि:शुल्?क पुस्?तक वितरण और कक्षा पहली से बारहवीं तक के विद्यार्थियों का शाला में शत-प्रतिशत नामांकन के संबंध में भी समीक्षा की गई। समीक्षा शालाओं में नामांकन,पुस्तक वितरण और अनुसूचित जाति, जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रावासों प्रवेश की प्रक्रिया सकारात्मक रूप से जारी है। संभागायुक्त श्री सिंह ने इस दौरान प्राथमिकता अभियानों के संबंध में चर्चा कर दिये आवश्?यक निर्देश भी दिए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment