(जबलपुर)पति के साथ प्रेमप्रसंग के चलते प्रेमिका की हत्या करने वाली आरोपी महिला गिरफ्तार

  • 22-Dec-24 12:00 AM

जबलपुर 22 दिसंबर (आरएनएस)। नाम पता गिरफ्तार आरोपिया:-श्रीमति शिखा मिश्रा पति ब्रजेश मिश्रा उम्र 39 साल निवासी अमखेरा गोहलपुर थाना माढ़ोताल में दिंनाक 18-12-24 को घायल महिला को उपचार हेतु स्वास्तिक अस्पताल में भर्ती कराये जाने की सूचना पर थाना प्रभारी माढोताल श्री विपिन ताम्रकार हमराह स्टाफ के पहुंचे जहॉ श्रीमती सोनम रजक उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम हिनौतिया आडेगांव थाना आडेगंाव लखनादौन सिवनी वर्तमान पता देवेन्द्र तिवारी का किराये का मकान प्रोफेसर कालोनी करमेता ने बताया कि कान्हा पैसा ड्रीमलेण्ड में कार्य करती है दिनंाक 18-12-24 को दोपहर लगभग 12-30 बजे अपने घर पर थी तभी उसकी सहेली अनिका मिश्रा एक अन्य महिला शिखा मिश्रा के साथ उसके घर आयी दोनों को उसने बैठाया इसके बाद दोनेां में आपस में बहस शुरू हो गयी बहस से उसे समझ आया कि शिखा मिश्रा के पति ब्रजेश मिश्रा के साथ उसकी सहेली अनिका मिश्रा के अनैतिक संबंध थे इसी बात को लेकर देानेां के बीच में झगडा होने लगा लगभग 12-45 बजे शिखा मिश्रा ने अपने पहने हुये स्वेटर की जेब से चाकू निकालकर 2-3 बार अनिका के पेट मे हमला कर दिया तो अनिका वहीं पर ख्ूान से लथपथ होकर गिर गयी उसने बीच बचाव एवं रोकने का प्रयास की तो शिखा मिश्रा ने उसके गर्दन में चाकू से हमला किया उसने अपने आप को बचाने का प्रयास किया जिससे चाकू हाथों में लगा , शिखा मिश्रा वहां से भागने लगी, वह अपनी जान बचाकर अपने घर से बाहर आयी और मदद के लिये पुकारी तब तक शिखा मिश्रा वहां से भाग गई आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग आये तथा उसे एवं अनिका को स्वास्तिक अस्पताल ले आये जहां अनिका को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।वहीं मेडिकल कालेज में डाक्टर ने चैक कर कु. अनिका मिश्रा उम्र 33 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट पर धारा 103(1), 109 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री संपत उपाध्याय (भा.पु.से.)* द्वारा आरोपिया की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से) के नेतृत्व मे थाना माढोताल की टीम गठित कर घटना स्थल के आसपास पूछताछ की गई, लोगो द्वारा बताया गया कि शिखा मिश्रा सफेद रंग की एक्सिस से कटंगी बायपास तरफ भागी है, तब आरोपिया की फोटो निकलवाकर मुखविरो को सर्कुलेट कराई गई, कुछ समय बाद एक मुखविर द्वारा सूचना दी गई कि उपरोक्त महिला रेल्वे स्टेशन पर दिखी है, कुछ देर बाद विश्वसनीय मुखविर द्वारा बताया गया कि उक्त महिला महानगरी एक्सप्रेस में बैठकर कटनी की ओर जा रही है,े एक टीम को तत्काल रेल्वे स्टेशन पहुंचकर कटनी की ओर जाने वाली ट्रेन में बैठकर पीछा करने हेतु रवाना किया गया, वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से) के माध्यम से कटनी जी आर पी एवं सतना जी आर पी को घटना की सूचना एवं महिला के बारे में बताया गया । आरोपिया को सतना स्टेशन पर ट्रेन में जी आर पी पुलिस द्वारा अभिरक्षा में लिया गया पीछा कर रहेी माढोताल पुलिस की टीम के द्वारा सतना पहुँचकर जीआरपी पुलिस से आरोपिया को अपने अभिरक्षा में लेकर थाना माढोताल लाया गया। पूछताछ पर आरोपिया श्रीमति शिखा मिश्रा ने उसके पति ब्रेजश मिश्रा से अनिका के प्रेम प्रसंग के चलते अनिका मिश्रा की चाकू से हमला कर हत्या करना स्वीकार किया तथा इसी दौरान सोनम रजक को चाकू से वार कर घायल करने की बात भी स्वीकार की। आरोपिया के पति ब्रजेश मिश्रा की घटना में संलिप्तता की जाँच की जा रही है ।उल्लेखनीय भूमिका:- पति से अवैध सम्बंध के चलते महिला की हत्या करने वाली आरोपी महिला को पकडने में थाना प्रभारी माढोताल विपिन ताम्रकार, उप निरीक्षक नीलेश पोर्ते, उप निरी विनीता करोसिया, उप निरी बृजेन्द्र तिवारी, सउनि सरोज सेन, सउनि बेनीराम उईके, प्रधान आरक्षक लल्लन, नारायण आरक्षक सचिन, शशि, सुरजीत, विनय महिला अरक्षक रूनिता, निकिता एवं सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल की सराहनीय भूमिका रही।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment