(जबलपुर)पुलिस कंट्रोल रूम के सामने युवती के अपहरण की कोशिश
- 16-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
जबलपुर 16 जुलाई (आरएनएस)। मंगलवार दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम के सामने दिनदहाड़े एक युवती के अपहरण की कोशिश की गई। इसका वीडियो भी सामने आया है। पति ने उसे बचाने की कोशिश की तो चार-पांच लोगों ने मारपीट की और फिर युवती को कार में जबरन बैठाने लगे। घटना के समय पुलिस भी मौजूद थी।ओमती थाने को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवती और उसके साथ मारपीट करने वालों को थाने लेकर आई। युवती ने कहा- मेरे पति के साथ मारपीट करने वाले और मेरा अपहरण कराने वाले मां और मामा हैं, जो मुझे रीवा में एक ठाकुर के हाथों 8 लाख रुपए में बेच चुके हैं। रीवा की 25 साल की युवती का कहना है कि दो महीने पहले वह घर छोड़कर जबलपुर आ गई थी। यहां डर के कारण छिपकर रह रही थी। उसने अपनी मां और मामा पर गलत काम करवाने के गंभीर आरोप लगाए हैं।युवती ने कहा आज (15 जुलाई) रजिस्टर्ड शादी होनी थी। दोपहर में अपने पति के साथ बाइक से नगर निगम जा रही थी, तभी मां के साथ मामा और तीन लोग वहां पहुंच गए। पुलिस कंट्रोल रूम के सामने पहले तो गाड़ी में टक्कर मारी, जब हम रोड पर गिर गए, तो मेरे पति से जमकर मारपीट की गई। जबरन मुझे कार में बैठाकर अपहरण की कोशिश की।युवती ने कहा मेरी मां और मामा ने 8 लाख में मुझे बेच दिया है। दो महीने पहले मैं जबलपुर आ गई थी। जिससे मैं प्यार करती हूं, उससे मंदिर में शादी कर ली है।युवती का कहना है कि मेरी मां खुद भी गलत काम करती है और मुझसे भी करवाती है। जब मैंने मना किया तो मुझे बहुत मारा। डेढ़ साल पहले जबलपुर के राहुल से रीवा में मुलाकात हुई थी। हम दोनों एक-दूसरे को पंसद करते हैं और शादी करना चाहते थे।जब मैंने अपनी मां और मामा को राहुल के बारे में बताया और उससे शादी करने की बात बताई तो मेरे साथ जमकर मारपीट की गई। इतना ही नहीं प्रताडऩा के साथ-साथ मुझे जहर देकर मारने की कोशिश भी की गई, जिसके बाद मैं रीवा से भागकर जबलपुर आ गई।युवती का कहना है कि 15 दिन पहले मंदिर में शादी करने के बाद मैं राहुल के साथ कोर्ट आई थी। यहां से जब हम वकील के साथ वापस घर जा रहे थे, उस दौरान भी मेरी मां और मामा ने अपने बेटों के साथ मिलकर हम दोनों से मारपीट की थी।उस समय हमारे साथ वकील थे, जिन्होंने हमें बचाया। इन लोगों ने धमकी दी थी कि किसी भी कीमत पर तुझे जबलपुर में रहने नहीं देंगे, उसके बाद ही हम दोनों छिपकर रह रहे थे।आज नगर निगम जाते समय न जाने कैसे इन्हें जानकारी लग गई और फिर हमारा पीछा करते हुए यहां तक आ गए और मारपीट करने के बाद कार में बैठाकर रीवा के ठाकुर के पास छोडऩे जा रहे थे, जिनसे इन लोगों ने 8 से 10 लाख रुपए लिए हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...