(जबलपुर)प्रेम-प्रसंग में युवक की गला घोंटकर हत्या,पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
- 06-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
जबलपुर,06 सितंबर (आरएनएस)। प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने पहचान छिपाने के लिए पत्थर से उसका चेहरा कुचल दिया और शव को जंगल में फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी 19 से 23 साल के हैं।20 अगस्त को जबलपुर जिले के बरगी नगर में बीना मोड़ के पास जंगल में एक बुरी तरह से क्षत-विक्षत शव मिला था। शव इतना खराब हो चुका था कि उसकी पहचान करना मुश्किल था। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि यह शव सिवनी जिले के घंसौर निवासी 19 वर्षीय सत्येंद्र उइके का था, जिसकी गुमशुदगी 15 अगस्त को दर्ज कराई गई थी। परिजन ने शव की पहचान उसके कपड़ों और हाथ में बंधी राखी से की।पुलिस जांच में पता चला कि सत्येंद्र का गांव की ही एक युवती से प्रेम-संबंध था। युवती के भाई बिहारी उर्फ आशीष को यह रिश्ता पसंद नहीं था। उसने अपने दोस्तों सचिन यादव, ददुआ उर्फ बृजलाल और शिवदीन उइके के साथ मिलकर सत्येंद्र की हत्या की साजिश रची। 15 अगस्त को इन लोगों ने सत्येंद्र को जंगल में बुलाया, जहां गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।एडिशनल एसपी अंजना तिवारी ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी चेन्नई भाग गए थे। जबलपुर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था, जिसने साइबर सेल की मदद से आरोपियों का पता लगाया।5 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को नागपुर लौटते समय पकड़ लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार और मृतक का मोबाइल भी जब्त कर लिया है। सभी आरोपी मजदूरी का काम करते हैं। इस मामले में एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...