(जबलपुर)मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत 12 अक्टूबर को ऑटो रैली का होगा आयोजन

  • 11-Oct-23 12:00 AM

जबलपुर 11 अक्टूबर (आरएनएस)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशन एवं जिला नोडल अधिकारी स्वीप व सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन 2023 की स्वीप गतिविधियों का साप्ताहिक कैलेंडर जारी कर जबलपुर संभाग के नरसिंहपुर जिले के सभी अनुभाग में स्वीप गतिविधियां संचालित की जा रही है।गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से लगातार जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे जिले में शतप्रतिशत मतदान हो सके।मतदाता जागरूकता अभियान के साप्ताहिक कैलेंडर के अनुसार जिले में 12 अक्टूबर को जिला परिवहन विभाग द्वारा बसों एवं अन्य वाहनों ,ऑटो रैली के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment