(जबलपुर)मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाड़ली बहना योजना की 25 वीं कि़स्त की अंतरित
- 17-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
जिले की 3 लाख से अधिक लाड़ली बहनों के खातों में 42 करोड़ 32 लाख 23 हजार 700 रुपये की राशि हुई अन्तरितजबलपुर 17 जून (आरएनएस)। जबलपुर के बरगी में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से लाड़ली बहना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सिलेंडर रिफलिंग के साथ संबल योजना की राशि का हुआ वितरणमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को जबलपुर के बरगी में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश की विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों बैंक के खातों में राशि अन्तरित की। इसमें मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 25वीं किश्त के वितरण के साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सिलेंडर रिफलिंग तथा संबल योजना की राशि का वितरण किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश की करीब 1.27 करोड़ लाडली बहनों के खातों में 1551 करोड़ 44 लाख रुपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अन्तरित की है। इसमें बालाघाट जिले की 3 लाख 50 हजार 398 लाड़ली बहनें शामिल है। इसके साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन में परित्यक्ता पेंशन योजना, वृद्धावस्था,दिव्यांग, एसएसपी दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन, मुख्यमंत्री अविवाहित पेंशन, सामाजिक सुरक्षा कल्याणी, कन्या अभिभावक पेंशन तथा मानसिक रूप से विकलांग और बहु-विकलांग व्यक्तियों के लिए सहायता योजना के 59734 पात्र हितग्राहियों को कुल 3 करोड़ 58 लाख 40 हजार 400 रुपये की राशि अंतरित की गई है। साथ ही संबल योजना में जिले के 241 हितग्राहियों को 5 करोड़ 16 लाख रुपये की राशि का अन्तरण मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा किया गया है। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कलेक्टर कार्यालय स्थित कक्ष में कलेक्टर श्री मृणाल मीना सहित सम्बंधित विभागों क्व अधिकारियों व हितग्राहियों ने देखा ।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा लाडली बहना योजना की जून माह की किश्त बहनों के खातों में अन्तरित की गई है। जनपदवार देखा जाए तो जिले में सर्वाधिक लाभार्थी बहने जनपद पंचायत किरनापुर में 38895 बहनों को लाडली बहना योजना की मई माह की राशि अन्तरित की गई है। इसी तरह जपं लांजी में 38856, बालाघाट में 38017, लालबर्रा में 37865, कटंगी में 35347, वारासिवनी में 33543, खैरलांजी में 31822, बिरसा में 27405, परसवाड़ा में 22547 व बैहर में 19748 बहनों के खातों में राशि अंतरित की गई है। वहीं नगर पालिका अंतर्गत बालाघाट में 9005, मलाजखंड में 5923 एवं वारासिवनी में 3835 बहनों को राशि वितरित की गई तथा नगर परिषद बैहर में 2701, कटंगी में 2462 और नपरि लांजी की 2427 बहनों के खातों में राशि अन्तरित की गई है। इस तरह जून माह में जिले की कुल 3 लाख 50 हजार 398 बहनों के खातों में लाडली बहना योजना की राशि अन्तरित की गई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...