(जबलपुर)मुख्यमंत्री पर्यावरण मित्र सह स्कूटी योजना के तहत स्व-सहायता समूहों की 32 सदस्यों को स्कूटी वितरित
- 04-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
जबलपुर 4 अक्टूबर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री पर्यावरण मित्र सह स्कूटी योजना के अंतर्गत राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में संकुल स्तरीय संगठन की 32 दीदियों को स्कूटी एवं चेक द्वारा ऋण वितरित किए गए। यह कार्यक्रम राज्य सभा सांसद श्रीमती सुमित्रा बाल्मीकि के मुख्य आतिथ्य तथा विधायक पनागर श्री सुशील तिवारी इंदु एवं विधायक केंट श्री अशोक रोहाणी की उपस्थिति में आज मंगलवार को भंवरताल स्थित संस्कृति थियेटर में संपन्न हुआ । कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में भोपाल के जम्बूरी मैदान आयोजित राज्य स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री सुशील तिवारी ने सभागार में उपस्थित महिला स्व-सहायता समूहों की दीदियों को शुभाकामनाएं दीं और मुख्यमंत्री पर्यावरण मित्र सह स्कूटी योजना के महत्व को पर प्रकाश डाला। श्री तिवारी ने दीदियों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित महिला सशक्तिकरण की योजनाओं एवं पहलों की जानकारी दी। साथ ही दीदियों को जिम्मेदारी से अवगत कराते हुए उन्हें सफलता के शिखर पर देखने की अपनी मंशा को भी व्यक्त किया। इस अवसर पर विधायक श्री अशोक रोहाणी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया है । श्री रोहाणी ने दीदियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से परिचित कराते हुए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को महिला सशक्तिकरण की दिशा में देश की अनूठी योजना बताया और सभागार में उपस्थित दीदियों से भविष्य में नित नवीन उद्योग स्थापित करने की दिशा में कार्य करने का आवाहन किया। राज्यसभा सदस्य श्रीमती सुमित्रा वाल्मीकि ने कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुये स्व-सहायता समूहों की दीदियों की ओर से मुख्यमंत्री पर्यावरण मित्र सह स्कूटी योजना प्रारम्भ करने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया । श्रीमती बाल्मीकि ने संसद में पेश महिला आरक्षण बिल का जिक्र करते हुए अपने राजनैतिक अनुभव भी साझा किए । उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में महिलाओं के उत्तरोत्तर विकास के लिए आंदोलन किए और उनका सहयोग भी प्राप्त किया। 2 फोटो .....
Related Articles
Comments
- No Comments...