(जबलपुर)मुस्तैदी से कार्य करने पर 6 लाख रुपए से अधिक की नगदी ज़ब्त

  • 15-Oct-23 12:00 AM

पनागऱ चेक पोस्ट पर हुई वाहन जाँचजबलपुर 15 अक्टूबर (आरएनएस)। विधानसभा निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत जबलपुर संभाग के नरसिंहपुर जिले के ग्राम पनागऱ एसएसटी चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच के दौरान एफएसटी टीम द्वारा रहली सागर निवासी नीरज अवस्थी ,अतुल पांडे के स्कॉर्पियो वाहन से 6 लाख 8 हजार 600 रू नगद जप्त किए गए। दोनों व्यक्तियों से उक्त नगदी के संबंध में संतोषजनक जानकारी तथा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर यह कार्रवाई की गई।गाड़ी सवार बनखेड़ी से रहली जि़ला सागर जा रहे थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment