(जबलपुर)राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा का बड़ा बयान: कहा- मैं नहीं हूं फुल टाइम नेता, चुनाव लडऩे पर कही ये बात

  • 02-Oct-23 12:00 AM

जबलपुर 2 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मैं विधानसभा चुनाव लडऩे में बिल्कुल इंटरेस्टेड नहीं हूं। उन्होंने कहा कि इस विषय में ना किसी ने मुझसे पूछा है ना किसी ने बोला है और ना मैं विधानसभा चुनाव लडऩा चाहता हूं। राज्यसभा सांसद के रूप में जो जिम्मेदारी पार्टी ने मुझे दी है मैं उसी को निभाऊंगा। तंखा ने कहा मेरे पास पहले से ही बहुत सारी जिम्मेदारियां है मैं एक वकील भी हूं। मुझे दिखाई पढ़ाई भी करना पड़ता है, लिहाजा में उसी में व्यस्त रहता हूं। तन्खा ने कहा कि मैं फुल टाइम नेट नहीं हूं।इससे पहले बेटे को लेकर दी थी सफाई इससे पहले राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने दो दिन पहले ट्वीट कर अपने बेटे के चुनाव लडऩे को लेकर चल रही अटकलें पर सफाई दी थी। विवेक तंखा ने ट्वीट करते हुए कहा था कि, वह साफ कर देना चाहते हैं कि उनका बेटा यानी कि वरुण तंखा कोई चुनाव नहीं लड़ रहा है। इसी के साथ ही विवेक तंखा ने लिखा था कि वह चाहते हैं कि, उनका बेटा पहले कानून व्यवस्था में यानी कि लॉ के जिस काम में लगा उसमें एक अपना परचम लहराए , अपनी एक पहचान बनाए उसके बाद बेटे को डिसाइड करना है कि, उसे राजनीति में आना है या फिर लॉ के फील्ड में ही रहना है।सरकार बनने पर जबलपुर के लिए विशेष पैकेज एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए विवेक तंखा ने कहा कि, यदि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो इस बार 6000 करोड रुपए का प्रावधान जबलपुर के विकास के लिए किया जाएगा। तंखा ने कहा कि पिछली बार हमारी सरकार के समय 3000 करोड़ का प्रावधान था, जिसे बढ़ाकर हम डबल कर देंगे। वहीं कार्यक्रम के दौरान तंखा ने 400 महिलाओं को स्वरोजगार देने के लिए सिलाई मशीन का वितरण किया। तंखा ने महिलाओ को संबोधित करते हुए कहा कि अगले साल वह 5000 महिलाओ को रोजगार देने की कोशिश करेंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment