(जबलपुर)लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न

  • 11-Dec-23 12:00 AM

जबलपुर 11 दिसंबर (आरएनएस)। कलेक्?टर श्री सौरभ कुमार सुमन की अध्?यक्षता में आज लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह, अपर कलेक्?टर श्री शेर सिंह मीणा सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे। साथ ही वर्चुअल रूप से अनुभाग व तहसील स्?तरीय अधिकारी भी जुड़े थे। इस दौरान उन्?होनें कहा कि सभी विभागों के जितने भी लंबित पत्र हैं उन्?हें समय सीमा में निराकृत करना सुनिश्चित करें। लंबित पत्रों मुख्?य रूप से महिला उद्यमिता के लिये इमारत, आरआरसी वसूली, बटवारा, पट्टे, पाटन में नवीन न्?यायालय भवन के लिये जमीन, कॉलोनी सेल, छीताखुदरी में स्?कूल, सड़क, नाली व अन्?य निर्माण कार्य, दमोह नाका फ्लाइओव्?हर एक्?सटेंशन तथा मुआवजा, गौसदन, मंडी के लिये भू अर्जन, फूड एंड ड्रग्?स के लिये बने बिल्डिंग में शिफ्टिंग, प्रदर्शनी कॉलोनी के मामले, हर घर तिरंगा की शेष राशि जमा करने के साथ कोर्ट के अवमानना प्रकरणों के निराकरण आदि पर विस्?तार से चर्चा कर आवश्?यक दिशा निर्देश दिये। कलेक्?टर श्री सुमन ने सीएम हेल्?पलाईन के प्रकरणों को तत्?परता से निराकरण करने के निर्देश देते हुये कहा कि 50 दिन से अधिक के प्रकरणों को प्राथमिकता से लेकर संतुष्टि के स्?तर पर बंद करें। सीएम हेल्?पलाईन के प्रकरणों में लापरवाही बिल्?कुल न करें। प्रकरणों को संवेदनशीलता के साथ निराकरण कर जिले के रैंकिंग सुधारने के निर्देश दिये। इसके साथ ही विकसित भारत संकल्?प यात्रा के संबंध में विस्?तृत जानकारी देकर कहा कि केन्द्रीय योजनाओं के सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने और नवाचारी योजनाओं से देश हुए विकास से आम लोगों को परिचित कराने के लिये जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा 14 दिसम्?बर से 25 जनवरी तक चलेगी। यह यात्रा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में से गुजरेगी और केन्द्रीय योजनाओं से वंचित हितग्राहियों को लाभान्वित करवायेगी। मध्यप्रदेश में कृषि और ग्रामीण विकास विभाग की यात्रा में अहम भूमिका रहेगी। उल्लेखनीय है कि इसमें यह प्रयास की जा रही है कि केन्द्रीय योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राहियों को मिले। अत: ग्राम स्वराज अभियान, विस्तारित ग्राम स्वराज अभियान, प्रमुख योजनाओं का शत प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित की जाये।उन्?होनें कहा कि आम नागरिकों में योजनाओ के प्रति जागरूकता लायें, सभी पात्र हितग्राहियों तक योजनाओं की पहुंच बनाना सुनिश्चित करें, जो किन्हीं कारणों से इन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गये हैं और नागरिकों और लाभार्थियों से योजनाओं के संबंध उनके अनुभव शेयर करें तथा जियो टेग से कार्यक्रम का फोटो एवं वीडियो अपलोड करें। विकसित भारत संकल्प यात्रा की गतिविधियां जो कि ग्राम पंचायतों स्तर पर होगी। अत: इसकी प्लानिंग, समन्वय और निगरानी करें। इसके साथ ही शहरी क्षेत्रों में भी यह यात्रा जायेगी। वहां भी पात्र हितग्राहियों को यात्रा में चिन्हित योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।यात्रा के क्रियान्?वयन के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नोडल अधिकारी और वरिष्ठ अधिकारियों की समिति बनाई गई है, जिसमें केन्द्रीय संगठन और संस्थानों के दो प्रतिनिधि भी रहेंगे। अत: सभी संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर विकसित भारत संकल्?प यात्रा की सफलता सुनिश्चित करें। -




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment