(जबलपुर)लगातार हो रही बारिश से बरगी बांध लबालब
- 02-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
जबलपुर 2 अक्टूबर (आरएनएस)। लगातार हो रही बारिश से बरगी बांध लबालब बरगी बांध में पानी अधिकतम जल स्तर के पार पहुंच चुका है। बरगी बांध का जल स्तर लगभग 423 मीटर बांध का अधिकतम जल स्तर पर है। 422.22मीटर तेजी से पानी आने की वजह से आज दोपहर बारह बजे बांध के पांच गेट खोले दिए गए। बांध से पानी छोडऩे की वज़ह से नर्मदा नदी में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं। जिससे सिवनी, जबलपुर, गोटेगांव, नर्मदापुरम, ओंकारेश्वर में नर्मदा का जल स्तर नर्मदा और सहायक नदियों के तटों पर बढ़ेगाछ। नर्मदा तटों खतरे को देखते हुए राज्य शासन ने सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...