(जबलपुर)विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह के आदेशानुसार ओमती, बेलबाग, कोतवाली, हनुमानताल, अधारताल, गोहलपुर, लार्डगंज, गोरखपुर, कैंट, के संवेदनशील क्षेत्र में किया गया फ्लैग मार्च
- 02-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
जबलपुर 2 नवंबर (आरएनएस)। विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये मतदान शांति पूर्वक सौहाद्रपूर्ण वातावरण मे सम्पन्न कराये जाने हेतु आज दिनांक 1-11-23 केा पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के आदेशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली रीतेश कुमार शिव, नगर पुलिस अधीक्षक गढा देवेन्द्र प्रताप सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक कैंट उदयभान बागरी, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर एच.आर. पाण्डेय के नेतृत्व में थाना ओमती, बेलबाग, कोतवाली, हनुमानताल, अधारताल, गोहलपुर, लार्डगंज, गोरखपुर, कैंट, के संवेदनशील क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया।फ्लेैग मार्च में सी.आई.एस.एफ. की 2 कम्पनियों के साथ थाना प्रभारी अधारताल विजय कुमार विश्वकर्मा , थाना प्रभारी माढोताल श्री विपिन ताम्रकार, थाना प्रभारी पनागर श्री अजय बहादुर सिंह , थाना प्रभारी कोतवाली राजेश बंजारे, थाना प्रभारी लार्डगंज श्रीमति प्रतीक्षा मार्को, थाना प्रभारी मदनमहल श्री प्रवीण धुर्वे, थाना प्रभारी ओमती वीरेन्द्र सिंह पवार, थाना प्रभारी बेलबाग प्रवीण धुर्वे , थाना प्रभारी सिविल लाईन धीरज कुमार राज, थाना प्रभारी गोहलपुर श्री राजपाल सिंह बघेल, थाना प्रभारी हनुमानताल श्री मानस द्विवेदी, थाना प्रभारी विजय नगर सुश्री शोभना मिश्रा एवं महिला थाना प्रभारी इंद्रा ठाकुर तथा थाना प्रभारी गोरखपुर एम.डी. नागौतिया, थाना प्रभारी संजीवनी नगर श्री रमेश कुमार नर्रे, थाना प्रभारी गढा श्री ब्रजेश मिश्रा , थाना प्रभारी कैंट श्री राजकुमार खटीक , थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्री संजीव कुमार त्रिपाठी थाना प्रभारी गोराबाजार श्री लवकेश उपाध्याय थाने के बल के साथ मौजूद रहे। फ्लैग मार्च कन्ट्रोल रूम से प्रारम्भ होकर घंटाघर-बड़ी ओमती- भरतीपुर-छोटी ओमती चौक, के.बी.टेलर्स के सामने से, बलेबांग तिराहा - लकडगंज, फूटाताल, खटीक मोहल्ला-सराफा चौक, कोतवाली थाने के सामने से मिलौनीगजं-घोडानक्कास, अनवरगंज तिराहा-दुर्गा चौक, बडी खेरमाई मंदिर के सामने से भानतलैया तिराहा -सिध्ंाीकैंप-बहारेाबांग-,रजा चौक, निर्भय नगर, मिल्क स्कीम, अधारताल तिराहा, रद्दी चौकी, गोहलपुर थाने के सामने, दमोहनाका-रानीताल चौक, गोलबाजार- जामदार अस्पताल के सामने से होते हुये मालवीय चौक- तीनपत्ती,-ब्लूम चौक, छोटी लाइर्न फाटक-गोरखपुर बाजार होते हुये कपूर क्रांिसगं- वीरवानी पैट्रोलपपहोतेे हुये गणेश चौक -सदर की गलियों से होते हुये पैंटीनाका चौक पर समाप्त हुआ। पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप ंिसह (भा.पु.से.) ने कहा कि मतदान शांतिपूर्वक एवं सुव्यवस्थित तरीके से हो, और मतदाताओं को इस बात की पूरी स्वतंत्रता हो कि वे बिना किसी डर/भय/परेशानी के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, इस हेतु फ्लैग मार्च कराया जा रहा है, इसके साथ ही असामाजिक तत्वों को संदेश देना है कि यदि किसी भी प्रकार की कोई अनैतिक गतिविधि को अंजाम देने का प्रयास किया गया तो कड़ी से कड़ी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जायेगी, किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा। फ्लैग मार्च प्रतिदिन सी.आई.एस.एफ. की 2 कम्पनी जिसमें लगभग 150 अधिकारी/कर्मचारी है के द्वारा शहर एवं देहात के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के संवेदनशील एरिया में किया जा रहा है एवं किया जाता रहेगा, ताकि मतदाता भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
Related Articles
Comments
- No Comments...