(जबलपुर)विधान सभा चुनाव को ध्यान मे रखते हुये एवं अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी ने कराई कॉम्बिंग गस्त

  • 04-Oct-23 12:00 AM

जबलपुर 4 अक्टूबर (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) के आदेशानुसार विधान सभा चुनाव को ध्यान मे रखते हुये एवं अपराधों की रोकथाम हेतु अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) श्री कमल मौर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर/यातायात) श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती सोनाली दुबे तथा समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों/एसडीओपी के मार्गदर्शन में समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात द्वारा हमराह स्टाफ के कॉम्बिग गस्त की गयी।कॉम्बिग गस्त में वारंटी एवं लंबित मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक थाने में 2 से 3 टीमें बनाई गई। एक टीम के प्रभारी थाना प्रभारी स्वयं थे एवं अन्य टीम के प्रभारी उप निरीक्षक/सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी थे।टीमों के द्वारा दबिश देते हुए कॉम्बिंग गस्त के दौरान मारपीट, चोरी, अवैध हथियार, अवैध शराब, आदि प्रकरणों में फरार चल रहे 104 गैर म्यादी एवं 156 गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा गया तथा 211 जमानती वारंट तामील किए गए। वहीं अवैध शराब के कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश देते हुये 22 आरोपियों को गिरफ्तार कर 256 लीटर कच्ची एव 162 पाव देशी/विदेशी शराब जप्त की गई है।इसके साथ ही 12 आरोपियों को 7 चाकू, 3 बका, 2 तलवार सहित रंगे हाथ पकड़ा गया है।कॉम्बिंग गस्त में कई वर्षो से फरार 11 हजार रूपये के पकड़े गये 5 ईनामी बदमाश -थाना लार्डगंज में 2 हजार रूपये के ईनामी बदमाश एसैया मद्रासी पिता मोजिस मद्रासी 50 साल निवासी इदगाह रानीताल थाना लार्डगंज को तथा थाना बेलबाग में 2-2 हजार रूपये के ईनामी बदमाश रूपचंद्र पिता बाबूलाल शुक्ला 52 साल निवासी नेपियर टाउन मदनमहल एवं सुशील कुमार पिता निरंजन दास बंगाली निवासी व्हीकल स्टेट रांझी तथा थाना घमापुर के 1 हजार रूपये के ईनामी संतोष चौधरी पिता सुन्दरलाल चौधरी 38 साल निवासी कांचघर झण्डा चौक थाना घमापुर, तथा थाना खमरिया कें 2-2 हजार रूपये के ईनामी आरोपी विश्वविजय शर्मा पिता बद्रीनारायण शर्मा निवासी हल्का बाबा मंदिर के पास थाना रांझी को पकड़ा गया है।उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा की गयी कार्यवाही की हर घंटे स्वयं मॉनीटरिंग की जा रही थी।कॉम्बिंग गस्त में वारंटियों एवं मामले में तथा ईनामी उद्घोषित फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु शहर एवं देहात में 82 टीमें लगी थी। 14 राजपत्रित अधिकारियों एवं 36 थाना प्रभारियों सहित लगभग 600 का बल लगा था।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment