(जबलपुर)विधिक जागरूकता बाईक रैली के साथ प्रारंभ हुआ न्यायोत्सव
- 06-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
-प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर श्री आलोक अवस्थी ने बाईक रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवानाजबलपुर 6 नवंबर (आरएनएस)। विधिक सेवा दिवस 09 नवंबर के उपलक्ष्य में माननीय कार्यपालक अध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा? प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 04 नवंबर से 09 नवंबर 2024 तक न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन संपूर्ण मध्यप्रदेश में किया जाना है। जबलपुर में आयोजित किये जा रहे न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह के शुभारंभ अवसर 04 नवंबर 2024 को? प्रात: 10:15 बजे प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला? विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आलोक अवस्थी ने विधिक सेवा जागरूकता बाईक रैली को? हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला न्यायालय परिसर से प्रारंभ होकर यह विधिक जागरूकता रैली शहर में विधिक साक्षरता व यातायात अनुशासन के प्रति जागरूकता का संदेश लेकर इद्रां मार्केट, डेलाईट चौराहा रेल्वे स्टेशन, तैयब अली चौराहा होते हुये जिला न्यायालय परिसर में आकर समाप्त हुई।विधिक जागरूकता रैली में लगभग 50 बाईकर्स ने फ्लेक्स,तख्ती, स्टीकर आदि के माध्यम से शहर में बाईक चलाकर विधिक जागरूकता सप्ताह में विधिक जागरूकता का संदेश दिया। बाईक रैली में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सहित जिला मुख्यालय के न्यायाधीश, जिला न्यायालय व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी व कर्मचारी,एलएडीसीएस, पैनल लॉयर्स, पीएलव्ही,पुलिस कर्मी, विधि छात्र- छात्रायें आदि द्वारा सहभागिता की गयी। रैली में शामिल हुये सभी सहभागियों ने हेलमेट पहनकर यातायात नियमों का पालन किया। बाईक रैली के आयोजन में यातायात पुलिस ने सहयोग व यातायात प्रबंधन में सराहनीय भूमिका का निर्वहन किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...