(जबलपुर) गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के गढ़ में भाजपा की सेंध
- 03-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
जबलपुर,03 अक्टूबर (आरएनएस)। महाकौशल में दमखम की पार्टी कही जाने वाली गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) के कई नेताओं को भाजपा की विचारधारा रास आ रही है। भाजपा ने आदिवासी अंचल की सीटों पर ऐसे प्रत्याशी उतारे हैं जिनकी पृष्ठभूमि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से जुड़ी रही है। यह वर्तमान में भाजपा में शामिल हो चुकी हैं। छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा सीट से मोनिका शाह बट्टी को भाजपा ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है। मोनिका के पिता मनमोहन शाह बट्टी अमरवाड़ा से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से विधायक रह चुके हैं। वहीं डिंडौरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी पंकज टेकाम की पारिवारिक पृष्ठभूमि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से जुड़ी हैं। उनके पिता गिरवर सिंह तेकाम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे हैं। वह गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से लंबे समय से जुड़े रहे। पेशे से शिक्षक रहे गिरवर सिंह की कर्मचारियों के बीच में अच्छी पैठ है। भारतीय गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की पूर्व अध्यक्ष मोनिका शाह बट्टी को भाजपा ने अमरवाड़ा से प्रत्याशी बनाया है। मोनिका शाह बट्टी की आदिवासी समाज में अच्छी पकड़ रखती हैं। भाजपा जिन अन्य चेहरों को अपने पाले में लाने का प्रयास कर रही है, वह भी महाकौशल के आदिवासी बेल्ट में अच्छी पकड़ रखते हैं। इन्हीं नेताओं के जरिए भाजपा की कोशिश गोंगपा के गढ़ में सेंधमारी की है। इसको लेकर गोंगपा भी अब सतर्क हो गई है। अनिल पुरोहित 00000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000
Related Articles
Comments
- No Comments...