(जबलपुर) डकैती डालने वाले अंतर्राज्जीय डकैत गिरोह दास गैंगÓÓ के सरगना दुर्दांत डकैत राजेश दास को जबलपुर पुलिस ने सोने के जेवरों के साथ बिहार के गया जिले से किया गिरफ्तार

  • 01-Sep-25 12:00 AM

जबलपुर 1 सितंबर (आरएनएस)। *?? डकैती मै बैंक से लूटा गया आम जनता का गिरवी रखा 3 किलो सोना (जेवर) जप्त**?? राजेश दास को डकैती डालने से लेकर सोना छुपाने तक में सहयोग करने वाला एक अन्य आरोपी इंद्रजीत भी गिरफ्तार* *?? 18 जून 2025 को ही जेल से छूटा था राजेश और 11 अगस्त 2025 को खितौला में अपने साथियों के साथ डाली थी डकैती**?? वर्ष 2011 से 2025 के बीच गया, सासाराम, जमुई, पुरुलिया, रायगढ़ की बैंक डकैतियों सहित एक दर्जन वारदातों में शामिल रहा है दुर्दांत डकैत राजेश दास**नाम पता गिरफ्तार आरोपी-*1. राजेश दास उर्फ आकाश दास उम्र 38 वर्ष पिता स्व जगजीवन दास निवासी जिला गया ,बिहार2. इंद्रजीत दास उर्फ सागर दास पिता शंकर दास उम्र 26 वर्ष निवासी जिला गया, बिहार थाना खितोला अंतर्गत दिनांक 11 अगस्त 2025 को द्गह्यड्डद्घ ह्यद्वड्डद्यद्य द्घद्बठ्ठड्डठ्ठष्द्ग बैंक में 5 अज्ञात बदमाशों द्वारा डकैती की गई थी जिसमें 14 किलो 800 ग्राम सोने के जेवरात और लगभग 5 लाख रुपए डकैत लूट कर ले गए थे।घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर श्री प्रमोद वर्मा (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर श्री अतुल सिंह (भा.पु.से.), एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री संपत उपाध्याय (भा.पु.से.), स्वयं पहुचे घटनास्थल तथा आरोपियों की पतासाजी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये क्राइम ब्रांच एवं जिला बल की टीमों का एक विशेष जांच दल गठित किया । पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर श्री प्रमोद वर्मा (भा.पु.से.) द्वारा अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी पर 30 हजार रूपये के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की उद्घोषणा की गयी । पतासाजी करते हुये स्थानीय आरोपी रईस लोधी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आये तथ्यों के आधार पर पुलिस की अलग अलग टीमें आरोपियों की पतारसी हेतु बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश एवं राजस्थान भेजी गई । मैदानी स्तर पर इन टीमों का नेतृत्व एवं मार्गदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम जबलपुर श्री जितेंद्र सिंह के साथ डीएसपी क्राइम श्री उदयभान सिंह बागरी , एसडीओपी सिहोरा श्री आदित्य सिंघारिया (भा.पु.से.), सीएसपी बरगी श्री अंजुल अयंक मिश्रा एवं सीएसपी रांझी श्री सतीश साहू कर रहे थे । जबलपुर पुलिस को सफलता उस समय मिली जब की इस गिरोह का एक मददगार इंद्रजीत बिहार के गया जिले के गुरुवा थाना इलाके से पुलिस के हत्थे चढ़ा जिसने पूछताछ पर गिरोह के सरगना राजेश रवि दास के छुपने का ठिकाना गया जिले के ही डोभी थानांतर्गत बताया, जानकारी लगने पर तत्काल टीम द्वारा दबिश देते हुये गैंग के मुख्य सरगना रवि दास को घेराबंदी कर पकडा गया जिसने सघन पूछताछ करने पर डकैती करना स्वीकार करते हुये लूटे हुये जेवर एवं रूपये आपस में बंाट लेना बताते हुये अपने हिस्से में लगभग 3 किलो सोना और 50,000 नगदी आना बताया एवं शेष लूट का सामान बाकी सदस्यों मै बांटना बताते हुये लूटे हुये सोने के जेवरात खेत में छुपाना बताया, आरोपी की निशादेही पर खेत मे छिपाये हुये जेवर जप्त किए गए। उल्लेखनीय है कि पकडा गया आरोपी राजेश दास उर्फ आकाश दास एक दुर्दांत अपराधी है जिसने बिहार के जिला गया, सासाराम, जमुई, पुरुलिया रोहतास, गिरडी, छत्तीसगढ के जिला रायगढ के बैंक में लूट/डकैती के 12 अपराध पंजीबद्ध है। जो 18 जून 2025 को ही रायगढ़ जेल से छूटा था ।* सम्पूर्ण कार्यवाही में उल्लेखनीय भूमिका:* - थाना प्रभारी खितौला श्रीमति अर्चना सिंह जाट, अपराध थाना प्रभारी श्री शैलेश मिश्रा, थाना प्रभारी पाटन श्री गोपेंद्र राजपूत , थाना प्रभारी गोसलपुर श्री राजेंद्र सिंह मर्सकोले, थाना प्रभारी घमापुर श्रीमति प्रतीक्षा मार्को , निरीक्षक धनीराम बरकड़े, निरीक्षक पूर्वा चौरसिया, चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर उप निरीक्षक दिनेश गौतम , चौकी प्रभारी रामपुर प्रभाकर सिंह परिहार , चौकी प्रभारी बस स्टैंड उप निरीक्षक जगन्नाथ यादव , क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक चंद्रकांत झा, सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी, सहायक उप निरीक्षक मोहन तिवारी, सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक नरेश पासी ,, प्रधान आरक्षक मोहन सिंह, राजेश पाण्डे, अखिलेश पाण्डे, हितेन्द्र रावत, मनीष सिंह, सुतेन्द्र यादव, अरविंद श्रीवास्तव, आनंद तिवारी, वीरेन्द्र सिंह, अटल जंघेला, रूस्तम अली, आरक्षक गोविंद प्रसाद राय, प्रदीप तेकाम, प्रमोद सोनी, सतेन्द्र बिसेन, रीतेश शुक्ला, पकंज सिंह, प्रीतम उपाध्याय, जय प्रकाश तिवारी , शिव सिंह, आशुतोष बघेल, राजेश मिश्रा, त्रिलोक पारधी, राजेश मातरे, विनय सिंह, अजीत कुमार, आरक्षक चालक मुकेश परिहार, डीएसबी के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह रणजीत यादव थाना गढा के संतोष जाट, नीरज तिवारी, गोहलपुर से आलोक यादव, गोरखपुर से अश्वनी द्विवेदी , मदनमहल से आरक्षक उदय की सराहनीय भूमिका रही है । 2 -(बालाघाट)कलेक्टर ने टीएल बैठक में समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा कीबालाघाट 1 सितंबर (आरएनएस)। कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने 01 सितम्?बर को टीएल बैठक में विभिन्न विभागों के समय सीमा संबंधी प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक सराफ, अपर कलेक्टर श्री जीएस धुर्वे, सहायक कलेक्टर श्री आकाश अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर श्री राहुल नायक, डिप्?टी कलेक्?टर श्री प्रदीप कौरव एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।नक्?सल प्रभावित क्षेत्र के 100 ग्रामों के विकास कार्य में प्राथमिकता दिखाने के निर्देशबैठक में सर्वप्रथम जिले के नक्?सल प्रभावित क्षेत्र के 100 ग्रामों में विकास कार्यों के प्रस्?तावों पर चर्चा की गई। इस दौरान कलेक्?टर श्री मीना ने चिन्हित 100 ग्रामों में सड़क, सिंचाई, बिजली, पेयजल, कृषि, उद्यानिकी, शिक्षा, स्?वास्?थ्?य एवं रोजगार से संबंधित कार्यों के प्रस्?ताव शीघ्रता से प्रस्?तुत करने के निर्देश दिए। अधिकारियों से कहा गया कि इस कार्य को प्राथमिकता से करें और ग्रामीणो की आवश्?यकता के अनुरूप विकास कार्यों के प्रस्?ताव तैयार करें।शीघ्र ही 1600 मीट्रिक टन डीएपी उर्वरक लेकर मालगाड़ी पहुंचेगी बालाघाटबैठक में उपसंचालक कृषि श्री फूलसिंह मालवीय द्वारा बताया गया कि जिले में वर्तमान में 2300 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्?ध है और 100 मीट्रिक टन यूरिया मण्?डला जिले के चिरईडोंगरी रेक पाइंट से 02 सितम्?बर को बालाघाट जिले के लिए मिलने वाला है। जिले में शीघ्र ही 1600 मीट्रिक टन डीएपी उर्वरक लेकर मालगाड़ी आने वाली है, इसमें से 1000 मीट्रिक टन डीएपी बालाघाट जिले को मिलेगा। इस प्रकार वर्तमान में जिले में पर्याप्?त मात्रा में उर्वरक उपलब्?ध है और इसकी कहीं कोई कमी नही है। इस दौरान जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अधिकारी द्वारा बताया गया कि 26 समितियों में उर्वरक की कमी हो रही है। इस पर कलेक्?टर श्री मीना ने उपसंचालक कृषि को निर्देशित किया कि कमी वाली संस्?थाओ में उर्वरक की शीघ्र आपूर्ति कराए। जिले के डबल लॉक केंद्रो में निजी विक्रेताओं के सेंटर बंद नही रहने चाहिए बल्कि वे प्रतिदिन खुले रहने चाहिए।नलजल के सभी हितग्राहियों के घर नवम्बर माह के प्रथम सप्?ताह तक नल कनेक्?शन करने के निर्देशकलेक्?टर श्री मीना ने लोक स्?वास्?थ्?य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया कि नलजल योजनाओं में सभी हितग्राहियों के घर पर नवम्बर माह के प्रथम सप्?ताह तक नल कनेक्?शन अनिवार्य रूप से हो जाना चाहिए। नल कनेक्?शन प्राप्?त करने वाले हितग्राहियों के आधार नम्?बर की एंट्री अनिवार्य रूप से इस अवधि में पूर्ण हो जाना चाहिए। कलेक्?टर श्री मीना ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र की नहरों की साफ-सफाई कार्य की तहसीलदार से रिपोर्ट प्राप्?त करें। जिला रोजगार अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आने वाले समय में बड़े स्?तर पर रोजगार मेला आयोजित करने की तैयारी करें। उपसंचालक पशु चिकित्?सा को निर्देशित किया गया कि वृंदावन ग्राम योजना में चयनित ग्रामों में दुग्?ध उत्?पादन बढ़ाने एवं अन्?य योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए तत्?परता से कार्य करे। दुग्?ध उत्?पादन के लिए पशु नस्?ल सुधार करने मादा पशुओ में कृत्रिम गर्भाधान के लक्ष्?य समय सीमा में पूर्ण करने कहा गया। इस दौरान बताया गया कि जिले को 56 हजार मादा पशुओ में कृत्रिम गर्भाधान का लक्ष्?य दिया गया है। इस लक्ष्?य के विरूद्ध अब तक 11 हजार मादा पशुओ में कृत्रिम गर्भाधान किया जा चुका है।किश्?त मिलने के बाद भी आवास कार्य पूर्ण नही करने पर सख्?ती से करे वसूलीकलेक्?टर श्री मीना ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की समीक्षा करते हुए नगरीय निकायों के मुख्?य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस योजना में चयनित हितग्राहियों के आवास का कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराए। जिन हितग्राहियों द्वारा किश्?त मिलने के बाद भी आवास का कार्य पूर्ण नही किया गया है उनसे सख्?ती से राशि वसूलने के निर्देश दिये गए। इस दौरान बताया गया कि नगरीय क्षेत्र बालाघाट में 01 करोड़ 80 लाख रुपये की राशि वसूल की जाना है। नगर पालिका मलाजखंड द्वारा 05 लाख 68 हजार की वसूली की जा चुकी है। नगर पालिका वारासिवनी द्वारा 28 लाख रुपये की वसूली के लिए आरआरसी जारी करायी गई है।लंबित पेंशन प्रकरणो का त्?वरित निराकरण करने के निर्देशकलेक्?टर श्री मीना ने पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्?पनी के अधीक्षण यंत्री को निर्देशित किया कि वे प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक हितग्राहियों के प्रकरण तैयार कराए और बड़े भवनो वाले शासकीय कार्यालयों की छत पर सोलर पेनल लगवाए। देवरबेली क्षेत्र के ग्राम केराडीह एवं खमारडीह में बिजली की समस्?या का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए गए। जिला पेंशन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सेवा निवृत्?त शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरणो का त्?वरित निराकरण करे और समय सीमा में पेंशन प्रकरण प्रस्?तुत नहीं करने वाले कार्यालय प्रमुख के विरूद्ध कार्यवाही के प्रस्?ताव प्रस्?तुत करें। सभी आहरण संवितरण अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया कि अपने कार्यालय के सेवानिवृत्?त होने वाले शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरण समय सीमा में जिला पेंशन कार्यालय में प्रस्?तुत करे।सक्षम आंगनवाड़ी केंद्रो में शीघ्रता से एलईडी टीवी लगाने के निर्देशबैठक में वारासिवनी तहसील के अंतर्गत मेंहदीवाड़ा के पास चंदन नदी के पुल पर बने गड्ढों को शीघ्र दुरूस्?त करने के निर्देश दिये गए। इसी प्रकार कटंगी तहसील के अंतर्गत खजरी से सीताखोह सड़क का सुधार कार्य कराने कहा गया। उपसंचालक कृषि को निर्देशित किया गया कि पीओएस मशीन में गलत एंट्री कर उर्वरक विक्रय करने वाले व्?यक्तियों पर सख्?त कार्यवाही करे। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी को जिले में चिन्हित सक्षम आंगनवाड़ी केंद्रो में एलईडी टीवी शीघ्रता से लगाने के निर्देश दिये गए। इस दौरान बताया गया कि जिले के 369 आंगनवाड़ी केंद्रो को सक्षम आंगनवाड़ी केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है।सम्?बल योजना के प्रकरणो का तत्?परता से निराकरण करेंबैठक में छात्रवृत्ति, लाडली बहना, किसान सम्?मान निधी, सम्?बल योजना एवं अन्?य योजनाओ की राशि वितरण में असफल भुगतान का परीक्षण कर पुन: भुगतान की कार्यवाही शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये गए। सम्?बल योजना के 180 दिन से अधिक के प्रकरण लंबित रखने पर संबंधित जनपद सीईओ की वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए। इस दौरान बताया गया कि जनपद पंचायत कटंगी में 56 प्रकरण एवं किरनापुर में 35 प्रकरण 180 दिन से अधिक के लंबित है। कलेक्?टर श्री मीना ने कहा कि पात्र व्?यक्तियों के प्रकरणो का तत्?परता के साथ निराकरण किया जाए अन्?यथा जिम्?मेदार व्?यक्ति के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सेल्?फ डिफेंस की ट्रेनिंग देने में गड़बड़ी करने वालो पर कार्यवाही करेंबैठक में सर्व? शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्?वयक को निर्देशित किया गया कि पूर्व में सेल्?फ डिफेंस की ट्रेनिंग देने में जिन व्?यक्तियों द्वारा अनियमितता की गई है उनकी वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही करे। इस दौरान बताया गया कि सेल्?फ डिफेंस के लिए पूर्व में बीआरसी द्वारा कराते का प्रशिक्षण दिलाया गया है, लेकिन यह प्रशिक्षण उन लोगो द्वारा दिया गया है जो ब्?लैक बेल्?ट नही थे और इन लोगो को मानदेय भुगतान कर दिया गया है। कलेक्?टर श्री मीना ने इस प्रकरण में दोषी व्?यक्तियों पर कार्यवाही विलम्?ब किये जाने पर नाराजगी जाहिर की और डीपीसी को सख्?त निर्देश दिये कि जिम्?मेदार व्?यक्तियों के विरूद्ध शीघ्र कार्यवाही प्रस्?तावित करें। बैठक में बैहर विकासखंड के ग्राम भण्?डेरी एवं वारासिवनी विकासखंड के ग्राम अंसेरा में विद्युत उपकेंद्र निर्माण के लिए एमपीईबी को जमीन आवंटित करने तथा पुलिस विभाग को लांजी तहसील के अंतर्गत ग्राम चिलकोना में पुलिस कैम्?प के लिए जमीन आवंटन करने के निर्देश दिये गए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment