(जबलपुर) दिव्यकला मेले में दिव्यांगजनों को मिलेगा स्वरोजगार स्थापित करने रियायती दर पर ऋण

  • 10-Oct-24 12:00 AM

घर, वाहन और शिक्षा के लिये भी बैंको से मिलेगा लोन.दिव्यांगता से दिव्यता की ओर ले जायेगा दिव्य कला मेला.जबलपुर 10 अक्टूबर (आरएनएस)। केंद्र शासन के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांग उद्यमियों के उत्पादों के प्रदर्शन के लिये जबलपुर में 17 अक्टूबर से आयोजित किये जा रहे ग्यारह दिनों के राष्ट्रीय स्तर के दिव्य कला मेले में स्वयं का व्यवसाय या इकाई स्थापित करने के इच्छुक दिव्यांगजनों को बैंकों के माध्यम से रियायती दर पर ऋण भी उपलब्ध कराया जायेगा। इसके अलावा गृह, शिक्षा और वाहन के लिये भी इस मेले में दिव्यांगजनों को ऋण दिया जायेगा।इस बारे में आज गुरुवार को आयुक्त नि:शक्तजन मध्यप्रदेश श्री संदीप रजक ने दिव्य कला मेला में दिव्यांगजनों को ऋण प्रदान करने हेतु बैंकों के अधिकारियों की बैठक ली। सर्किट हाउस में संपन्न हुई इस बैठक में बैंकों ने नि:शक्तजन आयुक्त के आग्रह पर आगामी एक सप्ताह में त्वरित रूप से प्राथमिकता के आधार पर दिव्यांगजनों के प्रकरणों में ऋण स्वीकृत करने की सहमति प्रदान की है।नि:शक्तजन आयुक्त श्री रजक ने बैठक को संबोधित करते हुये बताया कि दिव्य कला मेला दिव्यांग उद्यमियों के उत्पादों और शिल्प कौशल के प्रदर्शन के साथ-साथ ऐसे दिव्यांगों के लिये भी सुनहरा अवसर साबित होगा जो स्वयं का व्यवसाय या उद्योग स्थापित करने के इच्छुक हैं। उन्होंने इसके लिये राष्ट्रीयकृत बैंकों से सक्रिय सहयोग की अपेक्षा व्यक्त करते हुये कहा कि मेले ज्यादा से ज्यादा दिव्यांगों को स्वरोजगार हेतु ऋण प्रदान कर देश में मिसाल पेश करें।नि:शक्तजन आयुक्त ने बताया कि राइट टाउन स्थित एमएलबी स्कूल के सामने वाले मैदान में आयोजित किये जा रहे दिव्य कला मेला में दिव्यांगों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का मकसद उन्हें आत्म निर्भर बनाकर समाज की मुख्यधारा में शामिल करना है। बैठक में बताया गया कि दिव्य कला मेले में राष्ट्रीय दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, एनआरएलएम, एनयूएलएम आदि की स्वरोजगार योजनाओं में दिव्यांग हितग्राहियों के प्रकरण स्वीकृत कर वितरित किये जाएंगे। राष्ट्रीय दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम के महाप्रबंधक विनीत राणा ने बैंको को स्वरोजगार योजना, गृह, वाहन, शिक्षा आदि के लिए मेले में ऋण प्रदान करने के लिए कहा। बैठक में बताया गया कि नेशनल करिअर सर्विस सेंटर श्रम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रशिक्षित दिव्यांग जनों को स्वरोजगार से भी जोड़ा जायेगा। आरसेटी एवं एनआरएलएम द्वारा दिव्यांग महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा।बैठक में भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के उप सचिव निठाली राम, नेशनल दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम के महाप्रबंधक विनीत राणा, नगर निगम जबलपुर के अपर आयुक्त मनोज श्रीवास्तव, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विनीत रजक, नेशनल केरियर सर्विस सेंटर के सहायक संचालक सुरेश कुशवाहा, सामाजिक न्याय विभाग की सहायक संचालक सोनम बर्वे, लीड बैंक प्रबंधक दिवाकर ठाकुर, एवं बैंको के जिला समन्वयक, शिवशंकर कपूर, सक्षम संस्था से संतोष जैन, अक्षय सोनी आदि उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment