(जबलपुर) भविष्य संवारने एग फ्रीज करा रहीं हैं युवतियां, इनमें शादीशुदा-विधवा भी
- 30-Apr-24 12:00 AM
- 0
- 0
जबलपुर,30 अप्रैल (आरएनएस)। युवतियों में अब एग फ्रीज कराने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। मुंबई, पुणे, इंदौर, भोपाल व जबलपुर जैसे बड़े शहरों में संचालित पार्टिलिटी सेंटरों के एग बैंक में एग फ्रीज कराने वाली युवतियों की संख्या में दो गुना तक इजाफा देखा गया है। इन युवतियों के साथ वे शादीशुदा व विधवा महिलाएं भी एग फ्रीज करा रही हैं जो वर्तमान में बच्चा नहीं चाहतीं। चिकित्सकों ने बताया कि एग को सुरक्षित रखने की उम्र दस साल है। गौरतलब है कि एग फ्रीज कराने वाली महिलाओं में ज्यादातर कैरियर बनाने में ध्यान देने वाली और विदेशों में जॉब के लिए जाने वाली हैं। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...