(जबलपुर) भाजपा ने जबलपुर की उत्तर मध्य सीट से अब तक किसी को नहीं दिया बी फार्म
- 30-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
जबलपुर,30 अक्टूबर (आरएनएस)। जबलपुर जिले की उत्तर मध्य विधानसभा सीट का चुनावी समीकरण रोज ही नए आश्चर्य उत्पन्न कर रहा है। इस सीट पर भाजपा का टिकट जारी हाते ही पार्टी काया्रलय में आक्रोशित कार्यकर्ता पहुंचे और जमकर हंगामा किया। भाजपा संगठन ने अब तक इस सीट से प्रत्याशी के लिए बी-फार्म जारी नहीं किया है इससे चौंकाने वलाी खबर मिली है कि भाजपा का टिकट नहीं मिलने से नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल ने दोहनाका से नामांकन रैली निकाली। सोशल मीडिया में सूचना जारी हुई है कि उत्तर मध्य विधानसभा के अंतर्गत दमोहनाका चौराहे पर भाजपा नेता कमलेश अग्रवाल की नामांकर रैली निकाली गई है। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...