(जबलपुर) महाकौशल-विंध्य में अभी भी खाद का संकट
- 18-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
जबलपुर,28 अक्टूबर (आरएनएस)। माहकौशल-विंध्य और बुंदेलखंड में खाद का संकट खत्म नहीं हो रहा है। कई दिनों से इंतजार करने के बाद अब किसान परेशान हो चुके हैं। अंचल के जिलों में डीएपी और यूरिया खाद नहीं है। एवज में दूसरी खाद दी जा रही है। ये किसानों को महंगी मिल रही है। खाद की कमी को लेकर नरसिंहपुर, दमोह और सिवनी में किसानों ने हंगामा किया था। दमोह में किसानों ने दमोह-सागर स्टेट हाईवे को जाम कर दिया था। दमोह में खाद न होने से किसानों को दूसरी खाद डीएपी बताकर बेची जा रही है। जिला मुख्यालय पर भी खाद नहीं है। खाद न होने से किसान आंदोलन करने को मजबूर हैं और गत दिवस इसका नजारा देखने को भी मिला था। नरसिंहपुर जिले में किसान डीएपी, यूरिया के लिए भटक रहे हैं। लेकिन डीएपी तो ढूंढे से किसानों को नहीं मिल रही है। वहीं सिवनी जिले में कहीं भी डीएपी खाद नहीं है। यूरिया भी अधिकांश समितियों में नहीं है। दूसरी ओर विंध्य के रीवा जिले में यूरिया 25500 मीट्रिक टन व डीएपी 15600 मीट्रिक टन मांग है जबकि विभाग 1560 मीट्रिक टन यूरिया व 675 मीट्रिक टन डीएपी की उपलब्धता बता रहा है।अनिल पुरोहित/अशफाक
Related Articles
Comments
- No Comments...