(जबलपुर) हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति राजमोहन, राजेुंद्र व रमना ने संभाला पदभार
- 02-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
जबलपुर,02 नवम्बर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में गत दिवस तीन नए न्यायाधीशों जस्टिस राजमोहन सिंह, जस्टिस राजेन्द्र कुमार चतुर्थ व जस्टिस दुपल्ला वेंट रमना ने पदभार संभाल लिया। ये तीनों क्रमश: पंजाब, हरियाणा, इलाहाबाद व आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने स्थानांतरित होकर आए हैं। मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ ने अपने कोर्ट रूम में आयोजित समारेाह में तीनों को शपथ ग्रहण कराई। इसके बाद साउथ ब्लाक सभागार में तीनों नए न्यायाधीशों ने अन्य न्यायाधीशों अधिवक्ता समुदाय से मुलाकात की। राष्ट्रपति की अनुमति के बाद केंद्रीय विधि एवं न्याय विभाग ने विगत दिनों तीनों न्यायाधीशों के स्थानांतरण की अधिसूचना जारी की थी। अनिल पुरोहित .
Related Articles
Comments
- No Comments...