(जबलपुर) 2 किलो से अधिक मात्रा में मादक पदार्थ जब्त,

  • 21-Oct-23 12:00 AM

एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्जजबलपुर,21 अक्टूबर (आरएनएस)। शुक्रवार को कोतवाली थाना टीम द्वारा बायपास रोड पॉवर हाउस तिराहा पर मुखबिर सूचना पर आरोपी अनिकेत पिता जिवराज नारनौरे निवासी गोंदिया के कब्जे से कुल 2.300 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा मौके पर वैधानिक कार्यवाही कर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। नशे के विरुद्ध समीर सौरभ के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर के सक्रिय मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा निरन्तर नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चला कर कार्यवाही की जा रही है। जिसके अन्तर्गत नगर पुलिस अधीक्षक बालाघाट अंजुल अयंक मिश्रा के नेतृत्व में मप्र पुलिस ने सभी नागरिकों से आगृह है कि नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान में अवैध शराब, गांजा, स्मैक आदि की जानकारी मिलने पर नजदीकी थाना या कण्ट्रोल रूम को सूचित करें। मादक पदार्थ रखना एवं उसका सेवन करना कानूनी अपराध है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment