(जमशेदपुर)जमशेदपुर उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने आम जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना, कई आवेदनों का किया गया ऑन द स्पॉट समाधान
- 11-Jan-24 12:00 AM
- 0
- 0
जमशेदपुर 11 जनवरी (आरएनएस)। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने आमजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सहानुभूतिपूर्वक सुना तथा यथोचित कार्रवाई को लेकर आश्वस्त किया । इस दौरान अपनी फरियाद लेकर पहुंचे गृह रक्षक जवानों के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि एमजीएम अस्पताल और सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त गृह रक्षक जवानों का दैनिक भत्ता बकाया है । जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने इसपर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि गृह रक्षक जवानों का भत्ता तत्काल भुगतान करने हेतु यथोचित कार्रवाई शुरू कर दैनिक भत्ता भुगतान से संबंधित समस्या का निदान किया जाए । जनता दरबार में जन समस्याओं से जुड़े अन्य मुद्दे भी फरियादियों ने जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के समक्ष रखा जिसका संज्ञान लेते हुए उन्होने फरियादियों को यथोचित कार्रवाई को लेकर आश्वस्त किया । मौके पर उन्होने संबंधित विभागीय पदाधिकारी को प्राप्त आवेदनों को अग्रसारित कर समय बद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया । कई आवेदनों का ऑन द स्पॉट समाधान भी संबंधित विभागीय पदाधिकारी को निर्देशित कर किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...