(जमशेदपुर)नदी में नहाने जा रहे मां-बेटे को बाइक ने मारी टक्कर, हालत गम्भीर

  • 14-Jan-24 12:00 AM

जमशेदपुर 14 जनवरी (आरएनएस)। जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत मरीन ड्राइव काली मंदिर के पास सड़क पार कर नदी में नहाने जा रहे मां-बेटे को बाइक सवार ने टक्कर मार दी. इस घटना में नियती धीबर (70) और उसका बेटा कार्तिक धीबर गंभीर रुप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बाइक सवार युवकों को धर दबोचा और घायलों को इलाज के लिए तत्काल एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे.वहां नियती को बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों मां-बेटे सड़क पार कर नदी में नहाने जा रहे थे, तभी एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर तेज रफ्तार में वहां से गुजर रहे थे. बाइक अनियंत्रित होकर मां-बेटे से जा टकराई जिसमें दोनों घायल हो गए. फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment