(जमशेदपुर)पूर्वी सिंहभूम के 6 प्रखंडो में 6 ईएवीएम युक्त गाडिय़ों को डीडीसी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
- 11-Jan-24 12:00 AM
- 0
- 0
जमशेदपुर 11 जनवरी (आरएनएस)। जमशेदपुर ईएवीएम वेयरहाउस से डीसी मनीष कुमार के अगवाई में 6 विधानसभा के ईएवीएम जागरूकता अभियान लोकसभा को देखते हुए आरंभ की गई ,जिसमें पूर्वी सिंहभूम के छह विधानसभा में प्रशासन की तरफ से 6 गाडिय़ों को 6 विधानसभा में रवाना किया गया ,इन गाडिय़ों में कुल 35 ईएवीएम है ,जो जगह-जगह जनता को ईएवीएम की विस्तृत जानकारी देगा , जिससे जनता का वोट गलत ना दब जाए , कार्यक्रम में जमशेदपुर डीडीसी मनीष कुमार ,एसडीएम पीयूष सिंह ,एडीएम दीपू कुमार, एडीसी जयदीप तिग्गा एवं उपचुनाव प्रबंधक प्रियंका कुमारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सच्चिदानंद महतो और उनके साथ जमशेदपुर अंचल अधिकारी मनोज महतो एवं अन्य उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...