(जमशेदपुर) जन्मजात तालू कटा और ओठ कटा , मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए एवं कैंसर रोगियों के पहचान लिए जांच शिविर 4 दिसंबर को लक्ष्मी नगर में
- 03-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
जमशेदपुर 3 दिसंबर (आरएनएस)। आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल, सृजन योग साधना ,प्रिवेंशन ऑफ़ क्रेबिलिटी एनिमल्स एंड प्लांट्स ,ऑपरेशन स्माइल , एवं इंगा हेल्थ फाउंडेशन के प्रयास से जन्मजात ओठ कटा तालुकटा रोगी के लिए नि :शुल्क ऑपरेशन हेतु जांच शिविर का आयोजन , निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जांच शिविर, कैंसर रोगियों के पहचान के लिए जांच शिविर ,सामान्य बीमारी के लिए चिकित्सा एवं निशुल्क पौधा वितरण सुबह 10 बजे से 2 बजे तक जांच शिविर आयोजित किया गया ,स्थान वरिष्ठ नागरिक भवन (छठ घाट के पास)लक्ष्मी नगर जमशेदपुर में आयोजित किया गया है इसके लिए प्रचार पूरे आसपास के क्षेत्र में ऑटो में माइक के सहारे पंपलेट के माध्यम से घर घर जाकर प्रचार किया जा रहा।
Related Articles
Comments
- No Comments...