
(जशपुर)अयोध्या के लिए रवाना हुई श्रद्धालुओं की सवारी, अब तक 1836 लोग कर चुके हैं दर्शन
- 24-Sep-25 11:37 AM
- 0
- 0
जशपुर, 24 सितंबर (आरएनएस):छत्तीसगढ़ शासन की श्री रामलला दर्शन योजना के तहत जशपुर जिले से बुधवार को 204 श्रद्धालुओं का नया जत्था अयोध्या और काशी के लिए रवाना हुआ। जिले से अब तक 1836 लोग इस योजना का लाभ ले चुके हैं। कांसाबेल में आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए बसों को हरी झंडी दिखाई। श्रद्धालु जशपुर से अंबिकापुर तक बसों से और अंबिकापुर से अयोध्या तक विशेष ट्रेन के माध्यम से यात्रा करेंगे।
योजना के अंतर्गत विभिन्न जनपद और नगरीय क्षेत्रों से श्रद्धालुओं की संख्या इस प्रकार रही – जशपुर से 17, मनोरा से 10, बगीचा से 19, नगर पालिका जशपुर से 10, नगर पंचायत बगीचा से 8, कुनकुरी से 18, दुलदुला से 12, फरसाबहार से 27, नगर पंचायत कुनकुरी से 16, पत्थलगांव से 26, कांसाबेल से 21, नगर पालिका पत्थलगांव से 12 और नगर पंचायत कोतबा से 8 श्रद्धालु शामिल हुए हैं।
श्री रामलला दर्शन योजना के तहत श्रद्धालुओं को पूरी यात्रा निशुल्क कराई जाती है। जशपुर से अंबिकापुर तक बस सुविधा और वहां से अयोध्या तक विशेष ट्रेन, ठहरने, भोजन, मंदिर दर्शन, सरयू आरती, काशी विश्वनाथ धाम और गंगा आरती सहित सभी सुविधाएं सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाती हैं। यात्रा के दौरान श्रद्धालु अयोध्या में भगवान रामलला के दर्शन और काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर आध्यात्मिक आनंद प्राप्त करते हैं। प्रदेश में भगवान श्रीराम को ‘भांचा राम’ के रूप में पूजा जाता है और उनके प्रति लोगों की गहरी आस्था जुड़ी है। श्रद्धालुओं के चेहरे पर यात्रा को लेकर उत्साह और भक्ति का माहौल देखने को मिला। सभी ने दर्शन का अवसर उपलब्ध कराने के लिए राज्य शासन के प्रति आभार जताया।
श्री रामलला दर्शन योजना धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक चेतना को भी सुदृढ़ कर रही है। छत्तीसगढ़ के लोगों को भगवान श्रीराम के जन्मस्थान और काशी जैसे तीर्थ स्थलों से जोड़ने वाली यह पहल जनसरोकारों से जुड़ी एक सफल योजना के रूप में स्थापित हो रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...