
(जशपुर)धायक संग ग्रामीणों ने कुर्रोग में -1आदि कर्मयोगी अभियान-1 अंतर्गत किया ग्राम भ्रमण
- 23-Sep-25 09:44 AM
- 0
- 0
**जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर ग्रामीणों से चर्चा, ग्राम विकास की समग्र योजना पर मंथन**
जशपुर, 23 सितंबर (आरएनएस): ग्रामों के समग्र विकास को लेकर चलाए जा रहे *आदि कर्मयोगी अभियान* के तहत जिले के सभी ग्रामों में ग्राम भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को बगीचा विकासखंड के ग्राम कुर्रोग में ग्राम भ्रमण कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष और पत्थलगांव की विधायक गोमती साय शामिल हुईं।
ग्राम भ्रमण में सरपंच लकूराम, जनप्रतिनिधि दीपक नागेश, बीएमटी एलएस केरकेट्टा, सचिव अनूप साय, रोजगार सहायक गणेश यादव सहित अन्य सहयोगी व ग्रामीणजन भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी ने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनके विचार और समस्याएं जानीं, और गांव के विकास को लेकर उनके सुझाव प्राप्त किए।
विधायक ने ग्रामीणों के साथ मिलकर गांव को एक विकसित और सुविधा-संपन्न ग्राम बनाने की दिशा में समग्र योजना तैयार करने की बात कही। नक्शा निर्माण की प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि नक्शा भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाए और सभी आवश्यक सुविधाओं को सम्मिलित करते हुए योजना बनाई जाए।
गौरतलब है कि *आदि कर्मयोगी योजना* के तहत पहले ग्राम स्तर पर विकास योजनाएं तैयार की जाएंगी, जिन्हें जनपद एवं जिला स्तर पर समेकित कर अंतिम ग्राम विकास योजना बनाई जाएगी। इसके बाद इन योजनाओं को ग्राम सभा में अनुमोदित कर विकास कार्यों को क्रियान्वित किया जाएगा।
---
Related Articles
Comments
- No Comments...