
(जशपुर) आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत ग्राम स्तर पर विकास योजना तैयार करने कलेक्टर ने दिए निर्देश
- 17-Sep-25 01:22 AM
- 0
- 0
0 सभी विभागीय कार्यों को ई ऑफिस द्वारा करें निष्पादित - कलेक्टर
0 कलेक्टर की अध्यक्षता में समय सीमा बैठक का हुआ आयोजन
जशपुर,17 सितबंर (आरएनएस)। कलेक्टर रोहित व्यास की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभाकक्ष में मंगलवार को समय सीमा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में धरती आबा योजनान्तर्गत चलाये जा रहे आदि कर्म योगी अभियान अंतर्गत 17 से 30 सितंबर तक विशेष कार्यक्रम संचालित किया जाएगा। जिसके तहत विजऩ 2030 के अंतर्गत ग्राम के विकास के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर योजना का निर्माण किया जाएगा। जिसका निर्माण ग्रामीण सचिवालय के नोडल अधिकारी द्वारा तैयार किया जाएगा। जिसके उपरांत जनपद तथा जिला स्तर पर योजना निर्माण का कार्य किया जाएगा। जिसका अंतिम अनुमोदन ग्राम सभा से कराकर ग्रामों के विकास के लिए समग्र योजना के तहत तीव्र गति से कार्य किया जाएगा। उन्होंने पीएम जनमन ग्रामों में आदि सेवा केंद्रों की स्थापना करने के निर्देश दिए।उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा जिले के विकास हेतु की गई घोषणाओं की स्थिति की जानकारी लेते हुए सभी कार्यों को तीव्र गति से संचालित करते हुए जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने भारतमाला योजनान्तर्गत निर्माणाधीन सड़क में विभागों से चर्चा कर समन्वय स्थापित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निलंबित कर्मचारियों, विभागीय कार्यवाही शेष, समयमान वेतनमान के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करए हुए जल्द से जल्द इनका निराकरण करने को कहा।कलेक्टर ने सभी कार्यालयों की स्वच्छता के लिए सुघ्घर ऑफिस कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए एक नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के पूर्व कार्यालयों को स्वच्छ बनाने एवं स्वच्छता के निर्धारित मापदंडों के आधार पर कार्यालयों को रैंकिंग प्रदान कर उन्हें पुरुस्कृत करने के संबंध में जानकारी दी।
Related Articles
Comments
- No Comments...