(जशपुर) आबकारी विभाग की कार्यवाही, भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब जप्त

  • 06-Oct-25 01:48 AM

जशपुर, 06 अक्टूबर (आरएनएस)। सोमवार को चौकी कोतबा पुलिस व आबकारी वृत पत्थलगांव की आबकारी पुलिस की टीम के द्वारा संयुक्त रूप से विशेष अभियान चला कर  कोतबा में शराब कोचियों के विरुद्ध सर्च ऑपरेशन चलाया था, इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कोतबा निवासी आरोपी विदेशी बंजारा व आरोपिया ललिता बंजारा अपने पास, कच्ची महुआ शराब, बनाने के लिए, भारी मात्रा में, महुआ पास को रखे हैं, जिस पर पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा उनके घर में रेड डाला गया, रेड के दौरान आरोपी विदेशी बंजारा, उम्र 40 वर्ष के घर से,200 किलो महुआ पास, व आरोपिया ललिता बंजारा उम्र 35 वर्ष के घर से 150 किलो महुआ शराब बनाने हेतु रखा महुआ पास मिला, इस प्रकार  टीम के द्वारा  कुल 350 किलो महुआ पास को जप्त कर नष्टीकरण की कार्यवाही की गई। व आरोपी क्रमश: 1. विदेशी बंजारा, उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम कोतबा 2. ललिता बंजारा उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम कोतबा के विरुद्ध आबकारी एक्ट 34(1)(च) के तहत मामला पंजीबद्ध कार्यवाही की गई। संपूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी कोतबा उप निरीक्षक बृजेश यादव, आबकारी उप निरीक्षक वाई. के शुक्ला,  उनकी टीम तथा चौकी कोतबा से सहायक उप निरीक्षक अपलेजर खेस, प्रधान आरक्षक अजय खेस व आरक्षक बूटा सिंह शामिल रहे। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि चौकी कोतबा क्षेत्र में पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा 350 किलो महुआ शराब बनाने हेतु रखी महुआ पास के साथ दो आरोपियों को पकड़ा गया है, व आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment