
(जशपुर) ऑपरेशन शंखनाद के तहत गौ-हत्या में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार
- 18-Jul-25 10:13 AM
- 0
- 0
0- 49 किलो गौमांस सहित औजार बरामद
0 जागरूक ग्रामीणों की सूचना पर तपकरा पुलिस की त्वरित कार्रवाई, अन्य आरोपी फरार
जशपुर, 18 जुलाई (आरएनएस)। जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन शंखनाद के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए तपकरा क्षेत्र के ग्राम मयूरचुंदी खरवाडीपा में गौ-हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ग्रामीणों की सतर्कता और त्वरित सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने करीब 49 किलोग्राम गौमांस, लोहे के औजार, तराजू-बांट एवं अन्य सामग्री जब्त की है। मामले के अन्य आरोपी फिलहाल फरार हैं, जिनकी तलाश तेज़ी से की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी हैं:
1. सुधीर कुजूर (48 वर्ष) – निवासी मयूरचुंदी खरवाडीपा, थाना तपकरा
2. वीरसिंह कुजूर (55 वर्ष) – निवासी मयूरचुंदी खरवाडीपा, थाना तपकरा
घटना का विवरण:
दिनांक 17 जुलाई को ग्राम मयूरचुंदी के जागरूक ग्रामीणों ने एसडीओपी कुनकुरी श्री विनोद मंडावी को सूचना दी कि सुधीर कुजूर अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर गौ-वंश का वध कर उसका मांस घर में भंडारित कर रखा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी श्री शशि मोहन सिंह ने तत्क्षण एक संयुक्त टीम रवाना की, जिसमें चौकी करडेगा और उपरकछार का पुलिस स्टाफ शामिल था।
टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और दबिश देकर सुधीर कुजूर व वीरसिंह कुजूर को हिरासत में लिया। पूछताछ में सुधीर कुजूर ने स्वीकार किया कि उसने 16 जुलाई की शाम अपने काले रंग के बैल का वध किया था और मांस को विक्रय व भक्षण के लिए घर में रखा था। आरोपी ने यह भी बताया कि मांस के अवशेष जमीन में दफनाए गए थे।
पुलिस ने आरोपी के बयान के आधार पर 49 किलो गौमांस, काटने के औजार, तराजू-बांट आदि जब्त किए। वहीं ग्राहक वीरसिंह कुजूर के पास से 2 किलो गौमांस बरामद हुआ, जिसके बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों को 17 जुलाई को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
आरोपियों पर दर्ज धाराएँ:
चौकी करडेगा थाना तपकरा में अपराध क्रमांक 53/25 के तहत छत्तीसगढ़ पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 5, 10 एवं कृषक पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
जांच व गिरफ्तारी में पुलिस टीम का योगदान:
इस कार्रवाई में एसडीओपी विनोद मंडावी, स
0
Related Articles
Comments
- No Comments...