(जशपुर) करडेगा स्कूल के प्राचार्य गीता प्रसाद मधुकर निलंबित
- 17-Sep-25 11:12 AM
- 0
- 0
जशपुर, 17 सितम्बर (आरएनएस): करडेगा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य गीता प्रसाद मधुकर को गंभीर लापरवाही और अनियमितताओं के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मधुकर लंबे समय से विद्यालय से अधिकतर अनुपस्थित रहते थे और नियमित रूप से कक्षाएं नहीं ले रहे थे।
उनकी उदासीनता के चलते विद्यालय में स्वच्छ पेयजल और शौचालय की व्यवस्था नहीं थी, फर्नीचर जर्जर हालत में था, पंखे और विद्युत उपकरण खराब पड़े थे, खेल सामग्री का उपयोग नहीं हो रहा था, और एनएसएस व स्काउट-गाइड की गतिविधियां भी पूरी तरह बंद थीं। साथ ही, विद्यार्थियों की शैक्षणिक, मानसिक और शारीरिक गतिविधियों पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था।
मधुकर पर कार्यालयीन कर्मचारियों और शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार, मानसिक प्रताड़ना, तथा विद्यालय के लिए आबंटित राशि का अनुचित उपयोग करने के आरोप भी लगे हैं। कुनकुरी के अनुविभागीय अधिकारी द्वारा की गई जांच में टीसी (स्थानांतरण प्रमाण पत्र) के एवज में अतिरिक्त राशि मांगने और कर्मचारियों के साथ गलत व्यवहार के आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए हैं।
इन सभी कृत्यों को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के विरुद्ध पाया गया है। इस आधार पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत मधुकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा और उनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जशपुर कार्यालय निर्धारित किया गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...