(जशपुर) कलेक्टर व्यास ने जनदर्शन में जानी लोगों की समस्याएं

  • 29-Sep-25 12:01 PM

0 आवेदनों के समयबद्ध निराकरण को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश
जशपुर, 29 सितंबर (आरएनएस)। कलेक्टर रोहित व्यास ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनदर्शन में आम नागरिकों की समस्याओं को जाना। उन्होंने प्राप्त आवेदनों का गंभीरता से अवलोकन किया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को इनके समयबद्ध निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि हर आवेदक को उनके आवेदन पर की गई कार्रवाई की जानकारी समय पर प्राप्त हो। जनदर्शन में कुल 32 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें मुख्य रूप से राजस्व के मामले, साफ- सफाई, अधोसंरचना निर्माण, अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने सहित विभिन्न मामलों से संबंधित आवेदन शामिल थे।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment