
(जशपुर) किसानों को राज्य पोषित डेयरी उघमिता विकास योजना की दी गई जानकारी
- 05-Oct-24 09:25 AM
- 0
- 0
जशपुर, 05 अक्टूबर (आरएनएस)। जशपुर जिले में किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए मुर्गी पालन, बकरी पालन , डेयरी उघोग को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। पशुपालन विभाग द्वारा नवीन दुग्ध सहकारी समिति जशपुर में ,प्रबंधन कार्यकारिणी समिति गठन के लिए दुग्ध उत्पादन पशु पालकों के लिए बैठक पशु चिकित्सालय जशपुर में आयोजित किया गया। बैठक में किसानों को दुग्ध सहकारी समिति के उद्देश्य एवं सहकारी समिति से जुडऩे और किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दिया दी गई। राज्य पोषित डेयरी उद्यमिता विकास योजना , पशु पालन में किसान क्रेडिट कार्ड योजना एवं चारा विकास योजना के संबंध में जानकारी दी गई।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...