(जशपुर) गौ तस्करी के मामले में फ रार आरोपी इफ्तिखार आलम गिरफ्तार

  • 09-Oct-25 02:36 AM

जशपुर, 09 अक्टूबर(आरएनएस)। जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन अंकुश के तहत गौ तस्करी के मामले में फरार आरोपी इफ्तिखार आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बता दें कि दिनांक 30.04.25 को थाना कुनकुरी पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि पंडरीपानी कृषि कालेज के पास एक, टाटा सुमो वाहन क्रमांक जेएच 08-8765  खड़ी है,  जिसमें  की चार नग गौ वंशों को रस्सी से, बेरहमी पूर्वक बांध कर भरा गया है। जिस पर थाना कुनकुरी पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर, ग्राम पंडरी पानी जाकर, उक्त संदेही पिकअप वाहन से चार नग गौ वंशों को सकुशल बरामद किया गया था। व तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन को भी जप्त कर लिया गया था,पुलिस ने जप्त पिकअप वाहन के नंबर के आधार पर मामले के आरोपियों को चिन्हित कर लिया था, जिसमें कि एक आरोपी साईं टांगर टोली निवासी इफ्तिखार आलम भी था, पुलिस मामले के फरार आरोपियों की लगातार पतासाजी कर रही थी। जिसके लिए पुलिस की मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया था, व पुलिस की टेक्निकल टीम की भी मदद ली जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबीर से पता चला कि उक्त मामले का एक फरार आरोपी आरोपी इफ्तिखार आलम अपने गृह ग्राम साईं टांगर टोली में है, जिस पर कुनकुरी पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, तत्काल साईं टांगर टोली जाकर, फरार आरोपी इफ्तिखार आलम को घेरा बंदी कर, हिरासत में लेकर वापस लाया गया। पुलिस की पूछताछ पर आरोपी इफ्तिखार आलम ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि, पुलिस के द्वारा जप्त टाटा सुमो वाहन उसी की है, उसके द्वारा ही अपने दो साथी, जो कि फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है, उक्त टाटा सुमो वाहन को गौ वंशों की तस्करी हेतु दिया गया था। गिरफ्तार आरोपी इफ्तिखार आलम की निशानदेही पर पुलिस ने मामले में शामिल अन्य आरोपियों को भी चिन्हित कर लिया है,जिनकी पता साजी जारी है।
आरोपी इफ्तिखार आलम के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर, उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
लोकेश
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment