(जशपुर) घरेलू विवाद पर पुत्र ने की पिता की हत्या

  • 19-Sep-25 02:13 AM

जशपुर,19 सितबंर (आरएनएस)। जशपुर जिले के सिटी कोतवाली थानाक्षेत्र के आगडीह गांव मेेंं घरेलू विवाद के चलते एक बेटे ने अपने पिता की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार  मृतक बंधु राम का अपने पुत्र दीपक के साथ अक्सर विवाद होते रहता था। पिता और बेटे के बीच आए दिन काम न करने को लेकर झगड़ा होता रहता था। घटना वाली रात को भी इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। गुस्से में आकर दीपक राम ने फर्श पर पड़े पत्थर से अपने पिता के सिर, नाक और कनपटी पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अगली सुबह, मृतक के भाई रविशंकर को उनकी पत्नी ने घटना की जानकारी दी और रविशंकर द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर की चोट को ही मौत का कारण बताया गया। पूछताछ के दौरान, आरोपी दीपक राम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया पत्थर भी जब्त कर लिया है।
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment