(जशपुर) जशपुर पुलिस को बड़ी सफलता, गौ तस्करी के फरार आरोपी इमरान खान गिरफ्तार

  • 30-Sep-25 09:44 AM

जशपुर, 30 सितंबर (आरएनएस)। जशपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन अंकुश के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नारायणपुर थाना क्षेत्र में गौ तस्करी के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी इमरान खान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व और मार्गदर्शन में की गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान इमरान खान (उम्र 24 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मूलत: बरटोली, केराडीह (जिला जशपुर) का निवासी है और वर्तमान में बरगीडांड, माझा टोली, थाना रायडीह, जिला गुमला (झारखंड) में रह रहा था। पुलिस ने उसे ग्राम साईं टांगर टोली, लोदाम से घेराबंदी कर पकड़ा।
घटना का पृष्ठभूमि
21 सितंबर 2025 को नारायणपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चार लोग एक स्कार्पियो वाहन (क्रमांक ष्टत्र16-ष्टक्क-8456) में चार गौवंशों को बेरहमी से ठूंस-ठूंस कर भरकर ले जा रहे हैं। वाहन ग्राम सारंगडांड के पास ईब नदी के पास खराब हो गया था, और आरोपी उसकी मरम्मत करने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस के पहुंचते ही आरोपी वाहन और मवेशियों को छोड़कर फरार हो गए थे। मौके से चार गौवंशों को सुरक्षित मुक्त कराया गया था और तस्करी में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन को जब्त कर लिया गया था। पुलिस ने इस मामले में छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था और फरार आरोपियों की तलाश शुरू की गई थी।
तकनीकी व खुफिया मदद से गिरफ्तारी
तलाश के दौरान पुलिस ने वाहन के रजिस्ट्रेशन और तकनीकी जानकारी के आधार पर संदिग्धों की पहचान की। इसके साथ ही मुखबिर तंत्र और तकनीकी टीम को सक्रिय कर संदिग्धों के संभावित ठिकानों पर नजर रखी गई। इसी दौरान जानकारी मिली कि इमरान खान लोदाम थाना क्षेत्र के ग्राम साईं टांगर टोली में छिपा हुआ है। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे वहीं से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने कबूला अपराध
पूछताछ में इमरान खान ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर सूरजपुर नवापारा से चार गौवंशों को खरीदा था और झारखंड ले जाने की कोशिश कर रहा था। वाहन खराब हो जाने के कारण वे फरार हो गए थे। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर अन्य आरोपियों की भी पहचान कर ली है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की भी संभावना है।
आदतन अपराधी है इमरान खान
पुलिस के अनुसार, इमरान खान एक आदतन गौ तस्कर है और उसके खिलाफ थाना लोदाम, दुलदुला और नारायणपुर में पूर्व में भी गौ तस्करी व चोरी के कई मामले दर्ज हैं। उसे पहले भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नारायणपुर उप निरीक्षक राजकुमार कश्यप, प्रधान आरक्षक पुरनचंद पटेल, आरक्षक अशोक कंसारी, प्रदीप भगत, एवं नगर सैनिक वीरेंद्र भगत की अहम भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन अंकुश के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियानों में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। उन्होंने बताया कि मामले से जुड़े अन्य आरोपियों को भी चिन्हित कर लिया गया है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment