(जशपुर) जशपुर वनमण्डल में मनाया जा रहा वन्यजीव संरक्षण सप्ताह

  • 08-Oct-25 12:00 AM

० 75 स्कूलों में 8 हजार से अधिक विघार्थियों को हाथी के व्यवहार और गतिविधियों की दी गई जानकारी जशपुर , 08 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 02 अक्टूबर से अक्टूबर 2025 तक वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह का आयोजन जशपुर वनमण्डल के समस्त परिक्षेत्रों में किया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में इस वर्ष 2025 में वन्यजीव सप्ताह मनाये जाने हेतु मानव-पशु सह अस्तित्वÓÓ विषय चुना गया है। साथ ही वन्यजीव सप्ताह के दौरान मानव-हाथी संघर्ष को ध्यान में रखते हुए जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इसी तारतम्य में हाथी मानव द्वंद को न्यूनतम करने उद्देश्य से जशपुर वनमण्डल द्वारा गजरथ यात्रा 2025 का शुभारंभ किया गया है। गजरथ यात्रा फरसाबहार एवं कुनकुरी तथा बगीचा विकासखण्ड अन्तर्गत आने वाले 75 स्कूलों में पहुंचकर हाथी के व्यवहार एवं गतिविधि की जानकारी लगभग 8205 छात्र/छात्राओं को अब तक दिया जा चुका है और वर्तमान में पत्थलगांव विकासखंड में निरंतर जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment