(जशपुर) तेज रफ्तार बस पलटी, एक महिला की मौके पर मौत, 5 घायल; चालक फरार

  • 18-Sep-25 05:48 AM


जशपुर, 18 सितम्बर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आज सुबह एक भयानक सड़क हादसे ने सबको स्तब्ध कर दिया। कांसाबेल थाना क्षेत्र के बरजोर इलाके में फरसाबहार से अंबिकापुर जा रही एक यात्री बस तेज रफ्तार के चलते अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क पर पलट गई। इस दर्दनाक दुर्घटना में एक महिला यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। कई अन्य यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। सभी घायलों को तुरंत नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस के अनुसार, बस में करीब 30-40 यात्री सवार थे, जो सुबह के समय सामान्य यात्रा पर थे। हादसा उस समय हुआ जब चालक ने गति पर काबू नहीं रखा और वाहन सड़क किनारे पलट गया। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोग तुरंत सहायता के लिए पहुंचे। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, बस इतनी तेज थी कि पलटते ही धूल का गुबार छा गया। महिला यात्री को बचाने की काफी कोशिश की गई, लेकिन मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई हैं। कांसाबेल पुलिस ने लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बंछोर
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment