(जशपुर) नवगुरूकुल में युवाओं को मिल रहा नि:शुल्क आवासीय प्रशिक्षण

  • 21-Sep-25 07:45 AM

जशपुर, 21 सितम्बर (आरएनएस)।  जशपुर जिला प्रशासन द्वारा नवगुरुकुल फाउंडेशन के सहयोग से जिले के युवाओं को तकनीकी और बिजनेस शिक्षा प्रदान करने हेतु आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सत्र 2025–26 के लिए प्रवेश प्रारंभ किया गया है। यह विशेष कार्यक्रम पूरी तरह से नि:शुल्क है तथा प्रशिक्षण के उपरांत शत-प्रतिशत रोजगार की गारंटी देता है।

यह आवासीय प्रशिक्षण 18 से 24 माह की अवधि का होगा, जिसमें विद्यार्थियों को कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग तथा व्यवसायिक कौशलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण अवधि में अभ्यर्थियों को नि:शुल्क छात्रावास, लैपटॉप, इंटरनेट सुविधा एवं भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। कार्यक्रम पूर्णत: रोजगारोन्मुखी स्वरूप में संचालित किया जा रहा है।

अब तक इस प्रशिक्षण से 100 से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित हो चुके हैं। इनमें से 52 से अधिक विद्यार्थियों को देश की प्रतिष्ठित कंपनियों में नियुक्ति प्राप्त हुई है, जिनमें जुवी, एस एंड पी ग्लोबल, माइक्रोनक्स्ट और पोटा केबिन जैसी कंपनियाँ शामिल हैं। औसतन अभ्यर्थियों को 15,000 से 20,000 रुपये मासिक वेतन प्राप्त हो रहा है।

प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत इच्छुक अभ्यर्थियों को कक्षा आठवीं स्तर की सामान्य गणितीय परीक्षा देनी होगी, जिसे कैंपस अथवा ऑनलाइन माध्यम से संपन्न किया जा सकता है। तत्पश्चात टीम सदस्य के साथ एक परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रवेश हेतु न्यूनतम आयु 17 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि अधिकतम आयु सीमा नहीं है। महिला और पुरुष दोनों वर्गों के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही पारिवारिक वार्षिक आय पाँच लाख रुपये से कम होना अनिवार्य है। प्रवेश 17 अप्रैल 2025 से प्रारंभ हो चुके हैं और सीट भरने तक जारी रहेंगे। परीक्षा का समय सोमवार से शनिवार प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित है तथा परीक्षा स्थल लाइवलीहुड कॉलेज, डोडकाचोरा, जशपुर रहेगा।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर 79995 46881 और 95281 94379 पर संपर्क किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन हेतु इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित पंजीयन पोर्टल admissions.navgurukul.org/partnerLanding/jashpur  पर आवेदन कर सकते हैं।
000
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment