
(जशपुर) नार्कोटिक्स दवाइयों का चिकित्सकीय परामर्श पर ही करें विक्रय - एसडीएम
- 27-Sep-25 01:41 AM
- 0
- 0
0 एसडीएम ने जशपुर एवं मनोरा के दवा व्यवसायियों की ली बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जशपुर, 27 सितबंर (आरएनए)। अनुविभागीय दण्डाधिकारी जशपुर के द्वारा शनिवार को एसडीएम कार्यालय सभाकक्ष में जशपुर अनुभाग के अंतर्गत आने वाले समस्त दवा व्यवसायियों का बैठक ली। इस बैठक में कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार एसडीएम विश्वास राव मस्के ने औषधि विभाग के अधिकारियों को मेडिकल दुकानों का नियमित निरीक्षण करने को कहा साथ ही दवा व्यवसाईयों को नियमानुसार दुकान संचालन हेतु अपना शपथ पत्र भरकर औषधि निरीक्षक के पास जमा करने का निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सभी दवा व्यवसायियों को एसडीएम ने एनकॉर्ड समिति के निर्देशानुसार आवश्यक दिशा निर्देशों के संबंध में जानकारी दी। एसडीएम ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को औषधि दुकानों निरीक्षण कर सभी में सीसीटीवी कैमरों की स्थापना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने नार्कोटिक्स दवाइयों को चिकित्सकीय सलाह पर ही लोगों को विक्रय करने एवं हर विक्रय का नियमित रिकार्ड रखने हेतु कहा। नव युवक-युवतियों में बढ़ रहे नशे की लत की रोकथाम हेतु सभी व्यवसायियों को प्रतिबंधित नशीली दवाईयों के विक्रय न करने की समझाईश दी गई। इस बैठक में जशपुर एवं मनोरा के सभी मेडीकल संचालक उपस्थित रहे।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...