(जशपुर) पुलिस ने गौ मांस के साथ दो आरोपियों को पकड़ा

  • 29-Jun-25 05:50 AM


जशपुर, 29 जून (आरएनएस)। जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पतरापाली चूरेलझरिया में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गौ वंश के मांस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ऑपरेशन शंखनाद के तहत की गई, जिसमें मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पत्थलगांव पुलिस ने आरोपी प्रकाश एक्का (उम्र 45 वर्ष) के घर पर छापा मारा, जहां से लगभग 10 किलो संदिग्ध मांस बरामद किया गया। पशु चिकित्सक की पुष्टि के बाद यह मांस गौ वंश का पाया गया।
पूछताछ में आरोपी प्रकाश एक्का ने कबूल किया कि यह मांस उसने गांव के ही बिमल कुजूर उर्फ भानू से सुशील कुजूर (उम्र 45 वर्ष) के साथ मिलकर खरीदा था। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए दूसरे आरोपी सुशील कुजूर को भी गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा आरोपी बिमल कुजूर उर्फ भानू अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 5 व 10 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। अपराध स्वीकारने और पर्याप्त सबूत मिलने पर दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने फरार आरोपी को शीघ्र पकडऩे का भरोसा दिलाया है।
बंछोर
०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment