
(जशपुर) प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना का हुआ शुभारंभ
- 11-Oct-25 02:49 AM
- 0
- 0
० जिला पंचायत के सभाकक्ष से वर्चुअल के माध्यम से जशपुर के किसान सीधे जुड़े
जशपुर, 11 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में किया गया प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। जिसमें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पूरे देश में आज पी एम धन-धान्य कृषि योजना और दहलन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ किया गया, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायपुर से वर्चुअल के माध्यम से सीधे जुड़े थे। कार्यकम का सीधा प्रसारण पी एम धन-धान्य कृषि योजना के तहत आज भारत के किसान भाईयों एवं बहनों को 42000 करोड़ रू. से अधिक कृषि परियोजनाओं का उपहार दिया गया साथ-साथ कृषि अवसंरचना कोष, पशुपालन, मत्स्यपालन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की 1100 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया। विधायक जशपुर रायमुनी भगत के द्वारा इस धन धान्य कृषि योजना के बारे में चर्चा करते हुए दलहन एवं तिलहन फसल का रकबा एवं उपज बढाने पर विशेष रूप से जोर दिया गया, इस कार्यक्रम में कृषि एवं संबद्ध विभाग के प्रगतिशील 20 कृषकों (जिसमें कृषि विभाग से उमेशनंद राम, बंधुराम, जगदीश भगत, पैकस, सहरू राम को उन्नत पद्धति से कृषि कार्य एवं दलहन के खेती हेतु, मत्स्य विभाग से अनिल, भाग से मकुंद, जिले में ऑयलपॉम 5.000 हे. ग्राफ्टेड टमाटर की खेती हेतु, अशोक राम, हाईब्रिड अमरूद की खेती हेतु, पवन राम भगत, ग्राफ्टेड टमाटर की खेती हेतु, मनोज कुमार, ऑयलपॉम 2.000 हेक्टेयर में खेती हेतु, पशुपालन विभाग से अरूण यादव, रामबली यादव, अमर यादव, नंदकुमार यादव, रामसागर यादव को पशुपालन कार्य हेतु) को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के कृषि विभाग से 03 कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड, मत्स्यपालन विभाग से आईसबाक्स एवं जाल का वितरण, उद्यान विभाग से 05 कृषकों को बीज वितरण एवं आम के ग्राफ्टिंग पौधे का वितरण किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अरविन्द भगत, नगर पालिका उपाध्यक्ष यशप्रताप सिंह जूदेव, जिला कलेक्टर रोहित व्यास, अभिषेक कुमार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत जशपुर के साथ-साथ कृषि विभाग कवच भगत, सहायक संचालक कृषि (नोडल अधिकारी) कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख राकेश भगत, करण सोनकर, सहायक संचालक उद्यानिकी, डॉ. महेश बघेल, उप संचालक पशुचिकित्सा सेवाएं एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे, जिला स्तर कार्यक्रम में 191 कृषक उपस्थित रहे।
०

)
Related Articles
Comments
- No Comments...