(जशपुर) मनोरा तहसील एवं जनपद पंचायत कार्यालय का एसडीएम ने किया आकस्मिक निरीक्षण

  • 28-Sep-25 07:18 AM

0-व्यवस्था में सुधार एवं स्वच्छता हेतु दिए आवश्यक निर्देश
जशपुर, 28 सितम्बर (आरएनएस)।  अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जशपुर विश्वास राव मस्के द्वारा शनिवार को तहसील परिसर मनोरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी द्वारा जर्जर शौंचालय एवं तहसील कार्यालय के पीछे अधूरे पड़े गाटरवाल की स्थिति को देख कर जल्द से जल्द ठीक कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी शाखाओं के शाखा प्रभारियों एवं लिपिकों की समीक्षा बैठक ली एवं कार्यालय में लम्बित प्रकरणों की स्थिति पर प्रकरणवार चर्चा कर लम्बित प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकण करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने संचालित गिरदावरी कार्यों की भी समीक्षा की।

इस अवसर पर एसडीएम ने मुख्य कार्यापालन अधिकारी जनपद पंचायत मनोरा का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने सभी कर्मचारियों को आवश्यक साफ-सफाई एवं समय पर कार्यालय पहुंचने तथा लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment