(जशपुर) मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी जशपुर को बड़ी सौगात, 24 नए छात्रावास भवनों के लिए 41.59 करोड़ की मंजूरी**

  • 16-Sep-25 09:19 AM

जशपुर,16 सितंबर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जशपुर जिले को शिक्षा और छात्र कल्याण के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात मिली है। जिले में अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं के लिए 24 नए छात्रावास भवनों के निर्माण को 41 करोड़ 59 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। यह निर्णय जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सुरक्षित आवासीय सुविधाएं सुनिश्चित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।

इन भवनों का निर्माण जिले के विभिन्न विकासखंडों और ग्रामों में किया जाएगा, जिससे विशेषकर सुदूरवर्ती क्षेत्रों के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। इनमें प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक दोनों स्तर के छात्रावास शामिल हैं।

**प्रमुख स्वीकृतियाँ इस प्रकार हैं:**

* पोस्ट मैट्रिक छात्रावास: जशपुर, लोदाम, मनोरा, बगीचा, कांसाबेल, दोकड़ा, दुलदुला, पंडरीपानी, तपकरा, कोतबा सहित अन्य स्थानों में।

*प्री मैट्रिक छात्रावास: पैकु, रौनी, दुलदुला, कुनकुरी, लवाकेरा, बटाईकेला, गाला, बागबहार, कांसाबेल, दोकड़ा, कोतबा आदि स्थानों पर।

प्रत्येक भवन के निर्माण हेतु औसतन 1.53 से 1.92 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। सबसे अधिक राशि 2.89 करोड़ रुपये कांसाबेल में एक पोस्ट मैट्रिक छात्रावास निर्माण के लिए मंजूर की गई है।

 **छात्रों को मिलेगा बेहतर वातावरण**

इन छात्रावास भवनों के बन जाने से जिले के हजारों आदिवासी छात्र-छात्राओं को जर्जर भवनों से मुक्ति मिलेगी। नए भवन सर्वसुविधायुक्त होंगे, जिसमें अध्ययन, आवास और भोजन की बेहतर व्यवस्था होगी। यह पहल आदिवासी बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

 **जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने जताया मुख्यमंत्री का आभार**

जिले के जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि यह फैसला शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा और इससे आदिवासी बच्चों के भविष्य को नई दिशा मिलेगी।

---

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment